एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश, कहा- NOC की प्रक्रिया बनाएं आसान

आर्थिक अपराध के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते मुख्यमंत्री का निर्देश दिया है कि फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन किया जाए. हर इकाई में एसपीओ की नियुक्ति होनी चाहिए.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अग्निशमन विभाग, सीबीसीआईडी और एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने  जांच एजेंसियों को लंबित प्रकरणों की जांच समयबद्घ रूप से पूरी करते हुए प्रभावी अभियोजन सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा अग्निशमन विभाग में प्रशिक्षित और योग्य कार्मिकों की तैनाती की जानी चाहिए. किसी भी केंद्र पर मानव संसाधन और उपकरणों का अभाव न हो. सभी श्रेणियों के जो भी पद रिक्त हों उन पर चयन की प्रक्रिया यथासंभव शीघ्रता से पूरी की जाए. बहुमंजिला भवनों में बेहतर राहत एवं बचाव कार्य के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की जानी चाहिए.

अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तेज हो कार्रवाई: मुख्यमंत्री
योगी ने कहा तकनीक की मदद से जांच, विवेचना और अभियोजन को प्रभावी  बनाएं. अग्निशमन एनओसी जारी करने की प्रक्रिया सरल करें, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए समयबद्धता जरूरी है.स्कूली पाठ्यक्रम में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम  शामिल किया जाए .स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो. मुख्यमंत्री ने  निर्देश दिए कि तकनीक की मदद से अग्निशमन दस्तों के रिस्पॉन्स टाइम  कम को करें. अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों पर तत्काल हो नियुक्ति की जाए.

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन
आर्थिक अपराध के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते मुख्यमंत्री का निर्देश दिया है कि फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन किया जाए. हर इकाई में एसपीओ की नियुक्ति होनी चाहिए. इस सम्बंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें. अग्निशमन केंद्र, प्रदेश के हर तहसील में होगा.  उन्होंने आपात परिस्थितियों में अग्निशमन विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है.  भूमि की उपलब्धता हमारे अग्निशमन दस्तों की सराहनीय भूमिका है. हमारी टीम को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा.

निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्रों का कार्य जल्द से जल्द पूरा: योगी
उन्होंने कहा वर्तमान में प्रदेश के 299 तहसीलों में अग्निशमन केंद्र क्रियाशील हैं. जिन 68 तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र नहीं हैं, वहां भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए केंद्र स्थापना कराई जाए. निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्रों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए. तहसीलों के बाद अगले चरण में हर थाने स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार करें. अग्निशमन विभाग में प्रशिक्षित  और योग्य कार्मिकों की तैनाती की जानी चाहिए. किसी भी केंद्र पर मानव संसाधन और उपकरणों का अभाव न हो. सभी श्रेणियों के जो भी पद रिक्त हों, उन पर चयन की प्रक्रिया यथासंभव शीघ्रता से पूरी की जाए. बहुमंजिला भवनों में बेहतर राहत एवं बचाव कार्य के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की जानी चाहिए.

Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी

 फ़ायर सेफ्टी के लिए आम जन को जागरूक करना होगा
उन्होंने कहा जीवन अमूल्य है. किसी दुर्घटना में एक भी व्यक्ति की असमय मृत्यु दुःखद है और यह समाज की क्षति है. ऐसे में हमें सुरक्षा मानकों के प्रति जीरो टॉलरेंस के साथ सतर्क रहना होगा. प्रदेश के सभी जिलों में औद्योगिक इकाइयों, स्कूलों, बहुमंजिला इमारतों, अस्पतालों, होटलों की फ़ायर् ऑडिट कराई जाए. भवनों के एनओसी जारी करने के प्रकरण अनावश्यक लंबित न रखे जाएं. एक समय सीमा के भीतर परीक्षण करते हुए एनओसी जारी किए जाएं. मानक का कड़ाई से अनुपालन होना चाहिए. मानक विहीन भवनों को कतई एनओसी जारी न की जाए फ़ायर सेफ्टी के लिए आम जन को जागरूक करना होगा. लोगों को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग के बारे में विधिवत जानकारी दी जाए. स्कूलों में बच्चों को आग लगने की परिस्थितियों में बचाव के तौर-तरीकों के बारे में बताया जाना चाहिए. स्कूली पाठ्यक्रम में इस विषय को शामिल करना चाहिए.

योगी ने कहा प्रदेश में सभी एनओसी को निवेश मित्र पोर्टल एवं फ़ायर सर्विस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त  करने की सुविधा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संकल्प के क्रम में यह अच्छा प्रयास है. तकनीक की मदद से जिला स्तर पर हमें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे हर भवन के अग्निशमन उपकरणों के पुनर्परीक्षण, वैधता तिथि आदि की जानकारी भी ऑनलाइन ही उपलब्ध हो सके आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्तों के घटनास्थल पर पहुंचने के रिस्पॉन्स टाइम को और कम करने के लिए ठोस प्रयास किया जाए बदलते समय के साथ एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार आवश्यक है. तकनीक के अधिकाधिक प्रयोग से कार्यवाही को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के प्रयास हों. इसे डायल 112 से इंटीग्रेट किया जाना जरूरी है. जांच व विवेचना के अभिलेखों व प्रक्रियाओं का डिजिटाइजेशन कराया जाए. 

सीबीआई और अन्य एजेंसियों से बेहतर समन्वय बनाये
 स्तरीय प्रोफेशनल एजेंसी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए ऑर्गनाइजेशन के कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई जानी चाहिए. सीबीआई और अन्य एजेंसियों से बेहतर समन्वय बनाये रखें. ऑर्गनाइजेशन की जांच और विवेचना की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाना चाहिए. अभियोजन की कार्यवाही को और बेहतर बनाने की जरूरत है. इस दिशा में नियोजित प्रयास किया जाए. भ्रष्टाचार से सम्बंधित लंबित प्रकरणों की विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाए.न्यायालयों में विचाराधीन मामलों की भी गहन समीक्षा की जाए.  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत वर्तमान में 27 विशेष न्यायालय क्रियाशील हैं. यह सभी केवल 05 स्थानों पर स्थापित होने के कारण विवेचना के दौरान माल अभियुक्त पैरवी आदि के कार्यों में अत्यधिक समय लगता है. इन 27 न्यायालयों को मंडल स्तर पर क्रियाशील किया जाना उचित होगा. इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए.

बिग डाटा और फाइनेंशियल डेटा एनालिसिस के लिए इकाई और मुख्यालय स्तर पर टेक्निकल यूनिट गठित की जानी चाहिए कार्मिकों की पदोन्नति के लिए उनकी कार्यकुशलता को आधार बनाएं. हर एक कार्मिक की रेटिंग की जाए. उनकी दक्षता और कुशलता का परीक्षण किया जाना चाहिए.सीबीसीआईडी एक महत्वपूर्ण जांच इकाई है. इसे देश की बेहतरीन जांच एजेंसियों में स्थान दिलाने के लिए हमें आवश्यक सुधार करना होगा. सांगठनिक बदलाव हों या तकनीकी अपग्रेडेशन हर क्षेत्र में व्यापक सुधार की कार्ययोजना तैयार करें. सीबीसीआईडी के पास योग्य और दक्ष अधिकारी व कर्मचारी हैं. ऐसे में इस इकाई की उपयोगिता को बढ़ाने के प्रयास हों. मेरिट के आधार पर अधिकाधिक प्रकरण सीबीडीआईडी को दिए जाने चाहिए. सीबीसीआईडी के समक्ष लंबित सभी प्रकरणों का समयबद्ध रूप से निस्तारित कराया जाए. इसे सीसीटीएनएस से जोड़ने पर विचार करें.

UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'हमारी सरकार में माफियाओं की पूजा नहीं होती', आजम खान पर साधा निशाना

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP- Congress में कांटे की टक्करJharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP 5 तो Congress 3 सीटों पर आगे !Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का समय आया, कुछ ही देर में पहला रुझानUP Byelection Result : यूपी उपचुनाव के नतीजों में मीरापुर से RLD को बड़ी बढ़त! | Akhilesh Yadav

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका, हर्षित राणा ने नाथन लियोन को भेजा पवेलियन; 79 रन पर पहुंचा स्कोरबोर्ड
ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका, हर्षित राणा ने नाथन लियोन को भेजा पवेलियन
एयर पॉल्यूशन के कारण किडनी पर पड़ता है बुरा असर, जानें लक्षण और बचाव का तरीका
एयर पॉल्यूशन के कारण किडनी पर पड़ता है बुरा असर, जानें लक्षण और बचाव का तरीका
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
Study Abroad: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
Embed widget