हुगली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो बंगाल में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनायेंगे.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार आने दीजिए हम के. जी. से लेकर पी. जी. तक बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे. बीजेपी बंगाल में महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करेगी. यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड गठित करके टीएमसी के सभी मजनुओं को जेल में डालेगी.'' उन्होंने कहा कि ''राम के बगैर हमारा कोई काम नहीं होता है. ममता दीदी कह रही हैं कि मुझे जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं है. लेकिन चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने को मजबूर कर दिया है. आप देखना दो मई को ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलेंगी.''


उत्तर प्रदेश में कोई गौ हत्या नहीं कर सकता- योगी


यूपी के सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''ममता दीदी आप तो मां दुर्गा की पूजा पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास करती हैं. मां दुर्गा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के अनुष्ठान पर रोक लगाकर आप बंगाल के अंदर कौन से वोट बैंक को पुष्ट करना चाहती हैं.'' उन्होंने कहा कि ''अगर आपको लगता है कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक हैं, तो हमें यह सांप्रदायिकता पसंद है लेकिन हम अपनी आस्था के साथ खिलावाड़ नहीं करने देंगे. हम टीएमसी को बंगाल की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे.''


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मां की बात करने वाली, खुद को बंगाल की बेटी कहने वाली ममता दीदी मां दुर्गा और सरस्वती की पूजा को प्रतिबंधित करती हैं और गौ हत्या का समर्थन करती हैं. उत्तर प्रदेश में कोई गौ हत्या नहीं कर सकता और अगर करेगा तो जेल के अंदर जाएगा.''


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर भी रैली में जा रहे हैं सीएम योगी


मुख्तार अंसारी की छिन सकती है यूपी विधानसभा की सदस्यता, तैयारी कर रही योगी सरकार