UP News: सीएम योगी बोले- अच्छी कानून व्यवस्था, सुविधाओं से बढ़ा निवेश, 36 लाख करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी
Noida News: योगी आदित्यनाथ ने कहा अच्छी कानून-व्यवस्था, अच्छे बुनियादी ढांचा और सुविधाओं, सुरक्षा के वातावरण आदि से निवेश आता है और यह सब अब प्रदेश में दिखता है.
![UP News: सीएम योगी बोले- अच्छी कानून व्यवस्था, सुविधाओं से बढ़ा निवेश, 36 लाख करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी Yogi Adityanath said law and order and facilities increased Investment in up UP News: सीएम योगी बोले- अच्छी कानून व्यवस्था, सुविधाओं से बढ़ा निवेश, 36 लाख करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/6890f257684bd2ab3edf28ad0635c1f41687743015570275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इस संबंध में पिछले साल राज्य में हुए निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे. यहां रिलायंस समूह की फर्म एडवर्ब के 200 करोड़ रुपये के रोबोट विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को पहली बार सभी 75 जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव मिले हैं और सबसे ज्यादा प्रस्ताव गौतम बुद्ध नगर जिला के लिए आए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दूसरा वैश्विक निवेशक सम्मेलन लखनऊ में 2023 में आयोजित किया गया था. इस दौरान हमने जिन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, उनसे 36 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं.” उन्होंने कहा कि अच्छी कानून-व्यवस्था, अच्छे बुनियादी ढांचा और सुविधाओं, सुरक्षा के वातावरण आदि से निवेश आता है और यह सब अब प्रदेश में दिखता है.
यूपी में कनेक्टिविटी में हुआ सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्गों वाला पहला राज्य बन गया है. “हमने राज्य में हवाई संपर्क में सुधार किया है. उत्तर प्रदेश में जहां 2017 से पहले सिर्फ दो हवाई अड्डे संचालित थे, वहीं अब यहां नौ पूर्ण रूप से संचालित हवाई अड्डे हैं.” उन्होंने कहा, “प्रदेश में 12 हवाई अड्डों पर काम चल रहा है और इस साल के अंत तक पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला पहला प्रदेश बन जाएगा.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा, जिससे माल ढोने का काम शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमें अपने युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए साथ आना होगा. केंद्र और राज्य इस दिशा में पूरे जोर-शोर से काम कर रहे हैं. युवाओं को उनके लिए उपलब्ध सभी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- PM Modi Egypt Visit: 'ऐ जाने वफा ये जुल्म ना कर...', पीएम मोदी के अल-हाकिम मस्जिद दौरे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)