UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है मुजफ्फरनगर का दंगा और कैराना का पलायन
UP Elections: योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा रहा हो या कैराना का पलायन. हमारे लिए ये चुनावी मुद्दा नहीं है हमारे लिए लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
Yogi Adityanath in Kairana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं. कैराना में सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार के राजनीतिक अपराधीकरण के लोग शिकार हुए. अब बिना डरे अपने पूर्वजों की जमीन पर रहें. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा रहा हो या कैराना का पलायन. हमारे लिए ये चुनावी मुद्दा नहीं है हमारे लिए लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज किसी माफिया या गुंडे ने अगर किसी व्यापारी पर गोली चलाई तो वो गोली व्यापारी पर तो नहीं लगी लेकिन उल्टी गोली उसके सीने में जरूर लगेगी. कुछ लोग वोटे के लिए मुजफ्फरनगर नगर दंगाइयों और कैराना के आरोपियों को प्रोत्साहित करते थे. उन्होंने कहा कि पहले लोग मंदिर जाने में संकोच करते थे लेकिन आज वो इतना बड़ा टीका लगा रहे मानों सबसे बड़े हिन्दू यही हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो भी मुक्त हैं.
पहले सरकारें नौकरी चेहरा देख कर देती थीं- योगी
सीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकार कैसे चलनी चाहिए वो 4.5 साल में दिखा दिया. पहले सरकारें नौकरी चेहरा देख कर देती थीं लेकिन आज ऐसा नहीं है. पहले हमारे नेताओं पर मुकदमे दर्ज किया जाते थे. बाबू हुकुम सिंह जैसे बड़े नेता को भी नहीं छोड़ा था. योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नौजवानों को नौकरी की बात आती थी तो पूरा परिवार वसूली के लिए निकल जाता था. स्थिति ये थी कि चेहरा देख के लोगों को नौकरी दी जाती थी.
कैराना के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक व चाबी सौंपी. योगी आदित्यनाथ ने 114 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण का शिलान्यास भी किया.
यह भी पढ़ें-