यूपी की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर रहा है नोएडा, बढ़ी हैं निवेश की संभावनाएं- सीएम योगी
वर्चुअल माध्यम से नोएडा की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन-साढ़े तीन साल में आपने बदलते हुए गौतमबुद्ध नगर को देखा है. राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है.
लखनऊ/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और नोएडा-ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की वजह से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर रहा है.
मजबूत हुई है कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री सोमवार को उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर यहां वर्चुअल माध्यम से नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-साढ़े तीन साल में आपने बदलते हुए गौतमबुद्ध नगर को देखा है और पुलिस आयुक्त प्रणाली ने आमजन के मन में एक विश्वास पैदा किया है, इससे जिले की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ हुई है.
कोविड-19 से लड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों ने पीआरवी 112 के जरिए घर-घर जरूरी सामानों की आपूर्ति की और एक विश्वास पैदा किया. उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासनिक मशीनरी ने कोविड-19 से लड़ते हुए जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उससे वे विश्वास के प्रतीक के रूप में उभरे हैं. सीएम ने कहा कि, ''मैं खुद नोएडा जाने वाला था लेकिन मौसम की विपरीत परिस्थितियों ने मेरे मार्ग में बाधा उत्पन्न कर दी, इसलिए वर्चुअल माध्यम से ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.''
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैं वो व्यापक निवेश और रोजगार की संभावना को आगे बढ़ाने के साथ ही आमजन के विश्वास को और भी मजबूती देने का हिस्सा हैं.
योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया नोएडा से मिली सूचना के मुताबिक आज सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए योगी ने शुभारंभ किया. उन्होंने यूपी दिवस के अवसर पर 706 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें मुख्य रुप से गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक केंद्र का निर्माण, नोएडा एक्सप्रेस वे रिसर्फेसिंग, सेक्टर-78 में बनने वाले वेद वन पार्क, भूमि गत पार्किंग, बायोडायवर्सिटी पार्क आदि शामिल हैं.
निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जेवर हवाई अड़डा के बनने के बाद क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं और इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियां निवेश कर रही हैं. इस मौके पर योगी ने चार नए थानों का भूमि पूजन भी किया. आज जिन थानों का भूमि पूजन किया गया उनमें थाना फेज वन, थाना ओखला बैराज, थाना सेक्टर-116 और थाना सेक्टर-63 शामिल हैं. बेहतर कानून व्यवस्था के लिए इस साल जिले में 11 नए थाने और दो नई चौकी का निर्माण प्रस्तावित है. 11 थानों में पांच एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आसपास होंगे. उन्होंने सेफ सिटी परियोजना का भी लोकार्पण किया. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सेफ सिटी परियोजना में 1600 कैमरे लगेंगे. पहले चरण में करीब 250 कैमरे लगेंगे.
आकर्षण का केंद्र है अयोध्या के दीपोत्सव की झांकी गौरतलब है कि, इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास सबका सम्मान है. नोएडा में यूपी दिवस की शुरुआत रविवार को शास्त्री गायन, नृत्य और शिव आराधना के साथ हुई. इस आयोजन में एक जनपद-एक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, औद्योगिक प्रदर्शनी और उत्तर प्रदेश के इतिहास की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. पुलिस ने मिशन शक्ति और साइबर अपराध की जागरुकता पर आधारित प्रदर्शनी भी यहां लगाई है. अयोध्या के दीपोत्सव की झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
पहली बार लगी है ऐतिहासिक अभिलेखों से जुड़ी प्रदर्शनी यूपी दिवस में महाभारत काल से लेकर उत्तर प्रदेश के इतिहास को समेटे पन्ने शिल्प हाट की दीवारों पर दिख रहे हैं. ये पहला मौका है जब ऐतिहासिक अभिलेखों से जुड़ी कोई प्रदर्शनी नोएडा में लगी है. संस्कृति विभाग के अधिकारी हरीश चंद दुबे ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्याय में 700 श्लोक हैं, किसने कितने श्लोक बोले ये कम ही लोग जानते हैं लेकिन प्रदर्शनी में इसका विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें: