बांदा/महोबा/चित्रकूट: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास की अपार सम्भावनाओं वाले बुंदेलखंड की संपदा को सिर्फ लूटा है, लेकिन बीजेपी सरकार के शासनकाल में अब यह धरती का स्वर्ग बनेगा. मुख्यमंत्री ने अपने बुंदेलखण्ड दौरे के दूसरे दिन बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिले में 924 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
इसके बाद बांदा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, "बुंदेलखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. पूर्ववर्ती सरकारों ने यहां की संपदा लूटने का काम किया है, लेकिन बीजेपी सरकार में अब यह धरती का स्वर्ग बनेगा." योगी ने बुंदेलखंड के महोबा जिले में लहचूरा बांध पहुंचकर अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड में हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत पेयजल उपलब्धता का काम चल रहा है."
योगी ने रसिन बांध का लोकार्पण किया
महोबा में योगी ने कहा कि 3600 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुन परियोजना शुरू होने जा रही है. इस परियोजना से पांच-छह लाख लोगों को लाभ मिलेगा. महोबा के बाद मुख्यमंत्री चित्रकूट जिले पहुंचे. वहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर रसिन बांध का लोकार्पण किया. योगी ने कहा कि चित्रकूट का हवाईअड्डा तैयार हो रहा है. चित्रकूट के लोग मुंबई, दिल्ली व अयोध्या तक हवाई यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इंजीनियरिंग, आईटीआई, पॉलिटेक्निक करने वाले नौजवानों को जिला प्रशासन प्रशिक्षण देकर 'हर घर नल-हर घर जल' योजना में नौकरी दे. मुख्यमंत्री ने कहा, "अभी तक वीरभूमि बुंदेलखंड का जवान ही सीमा की सुरक्षा करता था, अब यहां बनने वाले लड़ाकू विमान और तोपें दुश्मन पर गरजेंगी."
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी हैं प्रोफेसर, जानिए- परिवार में और कौन हैं?