नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद्रोह के मुकदमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह चाहता है कि वह दो समुदायों को भिड़ाकर माहौल खराब कर दे, या वह अराजकता की स्थिति को आगे बढ़ाना चाहाता है. तो हमारा प्रयास है कि दो समुदाय आपस में भिड़ें और जन धन की हानि हो इससे पहले इसे नियंत्रित करें. साथ ही सही तथ्य जनता के सामने लेकर आएं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Indian Express E Adda के साथ इंटरव्यू में कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में आती है. हम उसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उसी के लिए कार्य भी कर रहे हैं.
लव जिहाद पर योगी ने कही ये बात
लव जिहाद के मामलों पर सीएम योगी ने कहा कि 2009 में केरल हाई कोर्ट भी लव जिहाद को लेकर कह चुका है. हाईकोर्ट ने कहा था कि लव जिहाद केरल जैसे स्टेट को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का हिस्सा है. अभी जो दो नमूने पकड़े गए हैं वो बच्चों ओर महिलाओं को टारगेट कर रहे थे. मेरठ में अब्दुल्ला नाम के युवक ने अमित बनकर हिंदू युवती से शादी की और संपत्ति पर कब्जा कर लिया.
योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल के दौरान नदी में लाशों को बहाने के मामले पर खुल कर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ संस्थाओं ने खूब भ्रम फैलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने परंपरा के अनुरूप काम किया था. लेकिन इस पर कोई बात सुनने तक को तैयार नहीं था. सीएम योगी ने कहा कि, इस मुद्दे को लेकर दुनिया के सामने भारत की छवि धुमिल करने की कोशिश की गई.
यह भी पढ़ें-
नदी में बहते शवों को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, कई गांवों में होती है ये परंपरा