UP Politics: सीएम योगी ने विपक्षी दलों के 'INDIA' को बताया .... ग्रुप, कहा- चोला बदलने से कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी
Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम 'इंडिया' पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि चोला बदलने से पुराने कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी.
![UP Politics: सीएम योगी ने विपक्षी दलों के 'INDIA' को बताया .... ग्रुप, कहा- चोला बदलने से कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी Yogi adityanath said opposition parties INDIA is a dot..dot group lok sabha election 2024 UP Politics: सीएम योगी ने विपक्षी दलों के 'INDIA' को बताया .... ग्रुप, कहा- चोला बदलने से कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/4730c80105976d37c5bfc26879a6693c1690857452444275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath on 'INDIA': उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विरोध दलों के गठबंधन के नाम 'INDIA' को लेकर तीखा हमला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चोला बदलने से उन्हें पुराने कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी. देश की जनता सब जानती है. सीएम योगी ने कहा कि ये एक डॉट..डॉट...डॉट गठबंधन है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब ये सवाल किया गया कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा है तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा "इस गठबंधन के इंडिया नहीं बोलना नहीं चाहिए...ये आई डॉट...एन डॉट...डी डॉट... हरेक में डॉट डॉट लग गया है. इंडिया ग्रुप एक डॉट डॉट ग्रुप है. चोला बदलने से इनके पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी. जनता इनके पुराने करामात देख रही है. वो चाहे यूपी का हो, कांग्रेस का हो, सपा का हो या फिर आम आदमी पार्टी का. इन सभी ने क्या गदर मचा रखा है. इन सबकी स्थिति एक जैसी है. ये लोग चोला बदलकर देश की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. देश की जनता इन सब विषयों पर बहुत परिपक्व है."
ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो होगा विवाद
सीएम योगी ने इस दौरान और कई विषयों पर खुलकर बात की है. ज्ञानवापी मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. हमें उसे ज्ञानवापी बोल देना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि वहां पर त्रिशूल क्या कर रहा है. ये हमने तो नहीं रखा है. वहां देव प्रतिमाएं हैं ज्योतिर्लिंग है, दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर कह रही है. मुस्लिस समाज को तो खुद प्रस्ताव देना चाहिए कि ये एतिहासिक गलती है, इसे सुधारना चाहिए.
देश संविधान से चलेगा मजहब से नहीं
सीएम योगी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, किसी के मजहब से नहीं चलेगा. अगर किसी को इस देश में रहना है तो उसे अपने देश को सर्वोपरि मानना होगा. वहीं मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां फिर से शांति बहाल होगी और वहां पर बीजेपी की सरकार जिस विकास को आगे बढ़ा रही थी वो फिर तेजी से आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या अखिलेश यादव को झटका देकर बीजेपी में शामिल होंगी पूजा पाल? जानें- सपा विधायक का जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)