लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहाना है कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. साथ ही उन्होंने सभी कोविड-19 अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.


पूरी क्षमता से हो टेस्टिंग
बता दें कि, सीएम योगी मंगलवार को लोकभवन में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. कोरोना टेस्टिंग को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रुप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं. सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाए. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और सर्विलांस व्यवस्था जितनी मजबूट होगी कोविड-19 के प्रसार को रोकने में उतनी अधिक सफलता मिलेगी.


वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए. इससे गम्भीर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.


सावधानी और बचाव ही एक मात्र उपाय है
सीएम ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक सावधानी और बचाव ही एक मात्र उपाय है. इसके लिए लोगों को जागरूक किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए. जनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.


ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ओपीडी सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है. इसके लिए ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें.


यह भी पढ़ें:



यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिये बजा बिगुल, अब्दुल्ला आजम से जुड़े विवाद के चलते स्वार सीट पर उपचुनाव नहीं


UP Corona Update: पिछले 24 घंटों में चार हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 63 और लोगों की मौत