लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बाढ़ कैंपों में रह रहे लोगों के बीच कोरोना के मद्देनजर भौतिक दूरी सुनिश्चित करने और उनकी चिकित्सकीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के बाढ़ कैंपों में व्यवस्था ठीक की जाए. खासकर कोरोना के मद्देनजर भौतिक दूरी पालन किया जाए और वहां रह रहे लोगों की डॉक्टरी जांच कराई जाए.


संजय गोयल ने ये भी बताया कि सीए योगी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में विभिन्न बांधों और जलाशयों से पानी छोड़े जाने की सूचना की लगातार जानकारी रखी जाए ताकि बाढ़ की आशंका वाले जिलों में पहले से ही तैयारी सुनिश्चित की जा सके.


गौरतलब है कि हर साल बारिश में नेपाल और उत्तर प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित बांधों और जलाशयों से छोड़ा गया पानी निचले इलाकों में बाढ़ जैसी मुसीबत पैदा करता है. इस बार भी मुख्य रूप से इन्हीं इलाकों से छोड़े गए पानी की वजह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ कहर ढा रही है.


गोयल ने बताया कि इस समय प्रदेश के 19 जिले-अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर और सीतापुर के 582 गांव प्रभावित हैं जिनमें से 303 गांवों का संपर्क बाकी स्थानों से कट चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 300 बाढ़ कैंपों की स्थापना की गई है. मौजूदा वक्त में तीन जिलों के 14 कैंपों में लगभग 800 लोग रह रहे हैं. पिछले 24 घंटों में लगभग 4,300 खाद्यान्न किट प्रभावित परिवारों को बांटी गई हैं और अब तक 44,700 किट वितरित की जा चुकी हैं.



राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 922 नौकाओं को बाढ़ राहत कार्य में लगाया गया है. इसके अलावा 715 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं. हालात पर नजर रखी जा रही है और विभिन्न विभागों से तालमेल कर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त बाढ़ से संबंधित कोई भी चिंताजनक स्थिति नहीं है. प्रभावित इलाकों में राहत कार्य किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: आगरा में कोरोना समीक्षा बैठक में बिगड़ी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत, नाक से निकला खून


जानिए कौन हैं भगवान परशुराम, जिनकी मूर्ति बनाने को लेकर यूपी में हो रही है राजनीति