लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि महामारी को एक चुनौती मानते हुए इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाई जाए. मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक में 'अनलॉक' व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में कोरोना के इलाज की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए.


सीएम ने कहा कि कानपुर नगर में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) या किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए. टीम वहां कैम्प कर चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने में आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगी. उन्होंने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा को लखनऊ के एल-2 , एल-3 कोविड चिकित्सालयों का दौरा कर भरे, रिक्त बिस्तरों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर सहित पूरे प्रदेश में निगरानी व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संपर्क की तलाश और घर-घर सर्वेक्षण की गतिविधियां बेहतर की जाएं. उन्होंने निषिद्ध क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि निषिद्ध क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की चिकित्सकीय जांच कराई जाए.



सीएम ने कहा कि हर जिले में एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही, आवश्यकतानुसार चिकित्सा कर्मियों और मेडिकल उपकरणों की समुचित व्यवस्था भी की जाए. एल-2 और एल-3 कोविड अस्पताल में मानक के अनुरूप वेंटिलेटर की व्यवस्था रहनी चाहिए. उन्होंने जांच की क्षमता में निरन्तर वृद्धि किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि आरटी-पीसीआर के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही जांच को बढ़ाया जाए.


यह भी पढ़ें:



भूमि पूजन के बाद मेरठ में राम नाम के डाक टिकट खरीदने को लेकर लोगों में उत्साह, जानें- क्या है खास


मथुरा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए बड़े कदम, छापेमारी के दौरान 3 सैलूनों में मिले 9 संक्रमित मरीज