Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'रोड टू स्कूल' प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में स्कूल चलो अभियान के बाद बड़ी संख्या में बच्चों ने स्कूल जाना शुरू किया और छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर जूते, किताबों सभी के लिए 1200 रुपये दे रही है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी उपलब्धि शिक्षा होती है. जिसके बाद मानवीय मूल्यों और जीवन की आवश्कताओं की पूर्ति की कल्पना नहीं की जा सकती है. सीएम योगी ने दावा किया कि पिछले सात सालों में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. 2017 से पहले ड्रॉपआउट एक बड़ी समस्या थी. 


शिक्षा के स्तर में हुआ सुधार
सीएम योगी ने कहा कि पहले ये तो बच्चे स्कूल नहीं आते थे औ अगर आते थे आगे तक पढ़ाई नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के बाद राज्य में स्कूली छात्रों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में 58-60 लाख बच्चों ने बेसिक शिक्षा स्कूलों में एडमिशन लिया. 
 
अभिभावकों को 1200 रुपये दे रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि अभिभावकों की बच्चियों की शिक्षा में रूचि नहीं थी. वो कई जगहों पर गए जहां उन्होंने देखा कि अभिभावक लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते थे. भेजते थे तो उनकी यूनिफॉर्म नहीं बनवाते थे, जूते चप्पल नहीं देते थे. हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया कि जो भी बच्चा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ेगा उन्हें यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग और किताबें फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी और उन बच्चों के लिए जूते और मौजे दिए जाएंगे. हमारी सरकार इन छात्रों की किताबों और यूनिफ़ॉर्म के लिए 1200 रुपये उनके अभिभावक के खाते में सीधा भेज रही है. 


लेटरेल एंट्री वाली भर्ती होगी रद्द! DoPT मंत्री की चिट्ठी पर सपा ने दी पहली प्रतिक्रिया, बताई अखिलेश की जीत