Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का सबसे ज्यादा लाभ युवाओं मिलेगा. इसेस रोजगार के लाखों नए अवसर भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर अयोजित विशेष कार्यक्रम में योगी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों की 48 सदस्यीय विशेष टीम के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी अपार संभावनाओं का प्रदेश है. देश और प्रदेश के समग्र विकास में हमें इन संभावनाओं को जमीन पर उतारना होगा. आप सभी के पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है. महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निर्वहन किया है. आपके इन अनुभवों से हमारे युवा लाभान्वित हों, इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.


योगी ने कहा कि विकास में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड को फोकस करते हुए हमने अपनी नीतियों में विशेष प्रावधान किए हैं. बेहतर कनेक्टिविटी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और व्यवसाय की सरलता के अनुकूल नीतियां लागू कीं. नतीजतन आज इन पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो रही है. लाखों-करोड़ के निवेश प्रस्ताव हमें मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश और विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु आगामी 10-12 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है.


सबसे बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि यह तीन दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट न केवल प्रदेश में औद्योगीकरण की संभावनाओं को जमीन पर उतारने वाली होगी, बल्कि प्रदेश के सामान्य नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और रोजगार के लाखों नए अवसर सृजित करने वाली भी होगी. इस समिट का सबसे बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देश और विदेश में हुए रोड शो में निवेशकों की ओर से अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है. 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित रोड शो में हमें 7 लाख 12 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले.


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव ने पिछड़ों और दलितों के लिए बनाई है ये रणनीति, बताई वजह 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सभी जिले इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से जुड़ रहे हैं. 10-12 फरवरी के मुख्य समारोह से पूर्व जनपदों में निवेशक सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं और हजारों करोड़ के निवेश सीधे जिलों को मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लिए यह अभूतपूर्व है.