Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी बोले- राम मंदिर होगा भारत का 'राष्ट्र मंदिर', बनेगा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा. सीएम योगी ने आज राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया है.
Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह का शिलान्यास किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम में आस्था रखने वाले लोग वर्षों से इस पवित्र काम को तरस रहे थे. यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा.
'देश की एकता का प्रतीक बनेगा'
सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के साक्षी बनने पर खुशी जाहिर की और कहा कि लोग वर्षों से इस मंदिर का इंतजार कर रहे थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भारत का 'राष्ट्र मंदिर' होगा. भारत की आस्था को सम्मान देने के साथ-साथ देश की एकता का प्रतीक होगा.'
सीएम योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले की थी और जो काम सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'आज हमारा सौभाग्य है कि मंदिर के गर्भगृह में शिलाओं को रखने की जो शास्त्रीय परंपरा थी, आज यहां उसके सफलतापूर्वक निर्वहन का कार्यक्रम पूज्य संतों और मंदिर निर्माण से जुड़े हुए न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आरंभ हो चुका है.'
तेजी से बढ़ेगा मंदिर निर्माण का काम
सीएम योगी ने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से बढ़ेगा और सैंकड़ों वर्षों से भारत की आस्था जिस पवित्र काम के लिए तरस रही थी, वह दिन बहुत दूर नहीं है. उन्होंने कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर देश-दुनिया के सभी सनातन हिंदू धर्मावलम्बियों की आस्था का प्रतीक बनेगा.'
ये भी पढ़ें -