Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे महानायक अमिताभ बच्चन
Yogi Adityanath Shapath Grahan News: अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में आयोजित योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण में कई वीआईपी लोग शामिल हो रहे हैं.
Yogi Adityanath Shapath Grahan: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में आयोजित योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण में कई वीआईपी लोग शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रयागराज (Prayagraj News) से पूर्व लोकसभा सांसद और सदी के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार महानायक अमिताभ बच्चन, एक नई फिल्म के सिलसिले में लखनऊ ही आए हुए हैं. बता दें 8वीं लोकसभा के लिए साल 1984 के दिसंबर में संपन्न हुए चुनाव में अमिताभ बच्चन ने हेमवंती नंदन बहुगुणा को मात दी थी. हालांकि साल 1987 में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा भी दे दिया था. फिलहाल उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं.
बता दें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
यह मुख्यमंत्री भी आएंगे लखनऊ
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब और गोवा के भावी सीएम प्रमोद सावंत शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने बताया था कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: यूपी के डिप्टी सीएम की रेस में ये चार नाम हैं सबसे आगे, देखें लिस्ट