UP CM Yogi Adityanath Shapath Grahan: भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संन्यास धारण करने से पहले योगी आदित्यनाथ, अजय सिंह बिष्ट के नाम से जाने जाते थे. नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्म पौड़ी गढ़वाल के पंचुर गांव में हुआ था. पांच जून 1972 को पंचुर में जन्में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे. वहीं उनकी मां सावित्री देवी गृहिणी हैं.
सात भाई बहनों में पांचवें नंबर पर योगी की तीन बहनें हैं.चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाली योगी की बहन शशि से बीते दिनों एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि भाई के सीएम रहते हुए भी वह इस स्थिति में क्यों रहती हैं. इस पर शशि ने कहा- हमारे भाई यानी योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अपना कमाओ और खाओ.. मेहनत करो.
भाईयों की बात करें योगी के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक कॉलेज में काम करते हैं. योगी आदित्यनाथ, मानवेंद्र से छोटे हैं. आदित्यनाथ के बाद उनके भाई शैलेंद्र मोहन, भारतीय सेना में सूबेदार हैं तो वहीं महेंद्र मोहन, एक स्कूल में काम करते हैं.
भाई को दिया देश की सेवा करने का संदेश
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शैलेंद्र ने कहा था- जब योगी, पहली बार यूपी के सीएम बने थे तब दिल्ली में एक बार मुलाकात की थी. शैलेंद्र के मुताबिक इस दौरान योगी ने शैलेंद्र से कहा था कि पूरी क्षमता के साथ देश की सेवा करें.
शैलेंद्र के मुताबिक पूरा परिवार योगी को महराज जी कहता है. बता दें कोरोना संक्रमण के पहले दौर में यानी अप्रैल 2020 में योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन हो गया था हालांकि उन्होंने संवैधानिक दायित्वों और लॉकडाउन का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार में जाने से इनकार कर दिया था. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले की राजनीतिक हलकों में काफी प्रशंसा हुई थी.
यह भी पढ़ें: