UP Cabinet Minister List 2022 उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे कार्यकाल के शपथ के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ 52 मंत्री शपथ लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. कुल मंत्रियों में से 16 नेता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे वहीं 14 नेता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेंगे. इसके अलावा 20 लोग राज्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


वहीं सूर्यप्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जय वीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.


वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जयसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्रा दयालु शपथ लेंगे.






वहीं राज्य मंत्री के तौर पर मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बल्देव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी,सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम शपथ लेंगी.


राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शुक्रवार शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई अन्य केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समारोह में मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Yogi Aditynath Family: चाय की दुकान चलाती हैं योगी आदित्यनाथ की बहन, जानिए परिवार के बाकी लोग क्या करते हैं?


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे महानायक अमिताभ बच्चन