यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर बहन ने जताई खुशी, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच एबीपी गंगा ने उनकी बड़ी बहन शशि पयाल से बात की, जो योगी की ताजपोशी से बेहद खुश हैं.
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. लखनऊ में उनके भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच एबीपी ने उनकी बड़ी बहन शशि पयाल से बात की, जो उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कुठार गांव में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं. यूपी में बीजेपी की शानदार जीत से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारे घर पर सभी मिठाई बांटकर और पटाखे जलाकर इसकी खुशी मना रहे हैं.
योगी की ताजपोशी पर क्या बोलीं बहन
शशि पयाल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन हैं. यूपी में बीजेपी की एक बार फिर से सरकार बनने पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि हमारे घर में सभी लोग बहुत खुश है, कई लोग घर में उनसे मिलने आ रहे हैं और हमें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि योगी ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद वो मां से मिलने घर आएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छा होगा. अगर वो आएंगे तो उनसे मिलना भी हो जाएगा. शशि पांच साल पहले 2017 में अपने भाई से मिली थीं, जब वो मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे और विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्तराखंड आए थे.
पीएम पद की दावेदारी पर कही ये बात
वहीं जब उनसे ये सवाल किया गया कि उन्हें क्या लगता है अगली बार योगी पीएम पद के दावेदार हो सकते हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि जब तक पीएम मोदी देश चला रहे हैं तब तक वो ही चलाएंगे. जब उन्हें लगेगा तो वो अपने हाथों से ये जिम्मेदारी उन्हें देंगे तो फिर आगे वो इसे चलाएंगे. शशि यूपी चुनाव के दौरान भी काफी सक्रिय रहती थी. भाई से सैकड़ों किमी दूर बैठी बड़ी बहन फोन पर ही यूपी के चुनावी मिजाज को जानने की कोशिश करती रहती थी. उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि वो बीजेपी को वोट देंगे तो उन्हें बहुत खुशी होती थी.
शपथ ग्रहण के दिन मां के साथ रहेंगी बहन
25 मार्च को लखनऊ में जब योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा तो उनकी बहन मां के साथ उनके गांव में रहेंगी. एबीपी ने जब उनसे सवाल किया कि क्या कभी योगी ने आपकी मदद का आश्वासन दिया है तो उन्होंने बड़ी सादगी से कहा कि वो इतना बड़ा प्रदेश संभालते हैं. उनके लिए हम भी हर यूपी वाले की तरह हैं. हम सब उनके लिए बराबर हैं. हमको तो इसी बात की खुशी होती है कि यूपी के लोग आकर हमसे मिलते हैं और बात करते हैं.
शशि पयाल ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि यूपी के लोगों ने योगी को एक बार फिर से मौका देकर सही फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समझिए इस मुलाकात के मायने
योगी आदित्यनाथ आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता, पर्यवेक्षक के तौर पर अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, कल होगा शपथ ग्रहण