Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर से बदमाशों को चेतावनी देते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर (Law & Order) की बात दोहराई है. सीएम योगी ने साफ कर दिया कि यूपी में किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
दरअसल सीएम योगी गुरुवार को यूपी के बागपत (Baghpat) पहुंचे थे, जहां उन्होंने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और सबका साथ सबका विकास के नारे को दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विकास का आधार कोई व्यक्ति, जाति, मत या मजहब नहीं बनेगा. समाज का प्रत्येक वंचित तबका विकास की धुरी होगा.
बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो कीमत चुकानी होगी
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे. किसी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे और जो भी खिलवाड़ करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. किसी किसान की सम्पत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा. किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, जो करेगा उसकी कीमत ब्याज समेत उसे चुकानी पड़ेगी."
"किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव"
मुख्यमंत्री ने कहा, "किसी नौजवान के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट भी किसी को नहीं होगी, जो करेगा तो जीवन भर पछताएगा भी. क्योंकि ये युवा ऊर्जा से भरपूर है प्रतिभा संपन्न है और इसकी ऊर्जा, प्रतिभा का लाभ हमें देश और प्रदेश के विकास में लेना है." सीएम योगी ने कहा कि राज्य में भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा, विकास की योजनाएं भी प्रभावी ढंग से लागू होंगी और अराजकता व गुंडागर्दी फैलाने की छूट भी किसी को नहीं होगी.
Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के लिए अहम दिन, इस मामले में आज कोर्ट सुनाएगी सजा