(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Yogi Nomination Today: सीएम योगी आज गोरखपुर से करेंगे अपना नामांकन, लखनऊ में गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
UP Election: सीएम योगी आज गोरखपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व उन्होंने कल लखनऊ में अपनी सरकार के 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई.
CM Yogi Nomination Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गोरखपुर में छठे चरण में मतदान होना है और आज अधिसूचना जारी होगी. मुख्यमंत्री पहले दिन अपना नामांकन करेंगे. पहली बार योगी आदित्यनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर सीट पर उम्मीदवार बनाया है. कल लखनऊ से गोरखपुर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यालय पर 5 साल की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार ने जो काम किए हैं उसी के बलबूते उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी 2022 में एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी.
सीएम योगी ने गिनाए 5 साल के काम
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल काम किया है तो उसकी रिपोर्ट देना भी हमारा कर्तव्य है. प्रदेश की छवि सुधारने का कार्य किया. 5 साल में प्रदेश की छवि सुधरी है.
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना हमारे लिए चुनौती बनकर आया, हमने जो संकल्प लिए पूरे किए. कोरोना में उत्तरप्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए, थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं. भारत दुनिया के लिए नजीर बना, उत्तर प्रदेश उस मॉडल में अग्रणी रहा. कोविड मैनेजमेंट में यूपी नम्बर वन रहा. सीएम योगी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई, आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंची, कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा. निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई. आज प्रदेश, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है.
सीएम योगी ने कहा 5 वर्ष का कार्यकाल हमारी सरकार पूरा कर रही है, 5 साल पहले कुछ संकल्प लिए थे 5 साल में 3 वर्ष की यात्रा निर्विघ्न रूप से प्रदेश की छवि को आगे बढ़ाया. सीएम योगी ने यह भी कहा कि बाकी के 2 वर्ष कोरोना न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए चुनौती रही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड प्रबंधन नजीर बना.
पुलिस रिफॉर्म को लेकर ये बोले सीएम
सीएम योगी ने कहा देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य यूपी ने सबसे बेहतर परिणाम दिया, यूपी में शत प्रतिशत आबादी ने पहली डोज ले ली. 70% से अधिक लोगों ने दूसरी डोज ले ली, बुजुर्गों और 1 करोड़ 67 लाख यूथ ने फर्स्ट डोज ले ली है. पहली वेव को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफॉर्म एक सपना था, पुलिस पिछली सरकारों के लिए स्वार्थों के एजेंडा बन गई थी, भर्तियां नहीं होती थीं, पिछले 5 वर्ष में डेढ़ लाख भर्तियां बिना भेदभाव हुई, 86 हजार प्रमोशन हुए पुलिस आधुनिकीकरण की ओर कार्य हुए, अत्याधुनिक सुविधायुक्त की गई, पुलिस लाइन का पुनरुद्धार कार्य हुआ, 18 रेंज में फोरेंसिक लैब्स की कार्रवाई हो रही है, इनमें 6 फोरेंसिक लैब्स क्रियाशील हैं. ग्राम पंचायतों में महिला पुलिसकर्मी बीट की तैनाती की गई, 5 साल में 3 गुना महिला भर्ती हुई.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1535 थानों में एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला हेल्पडेस्क कार्य कर रही हैं. 4 पुलिस कमिश्नरेट स्थापित हुए. हर थानों में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई, नए थानों, फायर टेंडर का निर्माण हुआ कोई आतंकी घटना नहीं हुई, प्रदेश में धर्मांतरण, लोक क्षतिपूर्ति कानून बनाए गये.
सपा सरकार में हुए दंगों को लेकर सीएम ने साधा निशाना
सीएम ने कहा कि पेशेवर माफिया अपराधी जो सत्ता संरक्षित थे, उनपर नकेल कसते हुए 2 हजार 46 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्ती हुई. पिछली सरकारों में हुए दंगों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा बीएसपी की सरकार में 364 दंगे 5 साल में हुए. सपा सरकार में बड़े-बड़े दंगे 700 के करीब हुए लेकिन 2017 से अब तक दंगा और कोई आतंकी घटना नहीं हुई. हमने हर जरूरी जगह पर एटीएस सेंटर स्थापित करने का काम किया. यही काम से छवि और धारणा बदली. पहले इन्वेस्ट समिट में 4.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए जिनमें 3 लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतारे, कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ. डिस्प्ले यूनिट हमने चीन से छीन कर भारत लाये, पहला डाटा सेंटर भी यूपी में बन रहा है. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर हम बना रहे, लखनऊ में ब्रह्मोस बनाने का काम शुरू हो रहा है. जबकि 2016-17 की तुलना 2020-21 से करें तो डकैती 58% रेप के मामलों में 43% कमी आई है.
यह भी पढ़ें-
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा