UP Weather News: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है, इसी बीच यूपी की योगी सरकार भीषण ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों की मदद कर रही है. यूपी सरकार ने आज बुधवार (11 जनवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि भीषण ठंड से बचाव के लिए पिछले 10 दिनों में 1.79 लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को बांटे गए हैं. इसके साथ ही यूपी सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा अब तक कुल 466201 कंबल जरूरतमंदों को बांटे जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए पिछले 10 दिनों में 1,79,740 से अधिक कंबल जरूरतमंदों को बांटे हैं.


सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण


हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 8 जनवरी को अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान व्यक्तिगत रूप से रैन बसेरों का दौरा किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर में भी जरूरतमंदों को कंबल दिए. सीएम योगी ने वाराणसी में कई रैन बसेरों का निरीक्षण किया और यहां रह रहे व्यक्तियों का हाल जाना व उन्हें कंबल, मिठाई आदि वितरित किया. यूपी के सभी 75 जिलों में अभी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.


जानें पिछले 24 घंटों का तापमान


वहीं अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां अधिकांश जगहों पर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और कई स्थानों पर घने कोहरे के साथ भीषण ठंड रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मंडल में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा जबकि कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा और प्रयागराज मंडल में तापमान सामान्य से कम रहा.


AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला