UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार एक्शन में हैं. जिसके तहत यूपी में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश में दो दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले (IAS Transfer) किए गए हैं. जिसमें जिलाधिकारी समेत कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दो दिन पहले 20 फरवरी को 3 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.


इन अधिकारियों के किए गए तबादले


नए आदेश के मुताबिक हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया हैं, जिसके बाद अब उन्हें एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त बना दिया गया है. हेमंत राव की जगह अब रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. लीना जौहरी को प्रमुख सचिव आयुष एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रभार सौंपा गया है. अनिल पाठक को सूडा का निदेशक बनाया गया है वहीं अनिल कुमार को प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. 


रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी मिली है. अनिल ढींगरा को अब जल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें जन निगम का एमडी बनाया गया है. अजय चौहान लोक निर्माण विभाग में ही बने रहेंगे. सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बनाए गए हैं. संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन को हटाया गया है. प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं हैं वहीं निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया हैं. प्रशासन ने सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी पर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है.


दो दिन पहले भी हुए थे तबादले


आपको बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को भी 3 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इनमें आईएएस अनुज मलिक को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल और संभागीय खाद्य नियंत्रक, गौरव कुमार को विशेष कार्यधिकारी एलडीए और सतीश पाल को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतमबुद्ध बनाया गया. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: नेहा सिंह राठौर के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, यूपी पुलिस के एक्शन का यूं दिया जवाब