बिजनौर: मधुसूदनपुर में मेडिकल कालेज के शिलान्यास में सीएम योगी ने पहुंचकर पहले 281.52 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद सीएम ने मंच पर पहुंचकर रामलला का नाम लेकर जनता को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट को लगा कर इस बीमारी से लोगों को राहत देने का काम किया गया है. सीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्षियों पर जमकर निसाना साधा है.


सीएम ने मंच से बोलते हुए कहा कि अन्य राजनीति पार्टियों में परिवार के लोगों का विकास ही होता है. पहले की सरकारों में गांव में सड़क नहीं होती थी. पहले की सरकार द्वारा विकास कार्यो में वो गति नहीं थी जो हमारी सरकार में विकास कार्यों को मिली है. इस सरकार में महिलायें सुरक्षित रहे इसके लिये सरकार द्वारा गुंडागर्दी पर पूरी तरह से लगाम लगी है. हमारी सरकार में गुंडों को जेल भेजने का काम किया गया है.


बदमाशों की अवैध संपति को जब्त कर कार्रवाई का कार्य जारी


पहले माफिया राज हुआ करता था. हमारी सरकार में अपराधियों के खिलाफ अब भी कार्यवाही जारी है. पहले की सरकारों में माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया जाता था. इस सरकार में बदमाशों की अवैध संपति को जब्त कर कार्रवाई करने का काम लगातार किया जा रहा है. हमारी सरकारों में सभी जरूत मंदों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. जबकि अन्य सरकारों में अपने लोगों को ही योजनाओं का लाभ देने का काम किया जाता रहा है. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एसपी सरकार में विधायकों को अपने विकास और सैफई के विकास से बस मतलब रहा है.


ज्यादातर बेटी यूपी पुलिस में भर्ती की गई है


2017 से पहले बिजली 4 जनपदों में मिलती थी. अब बिजली की सामान आपूर्ति पूरे प्रदेश में की जा रही है. हमने प्रयास किया कि सभी बेटियों को नौकरी मिल सके ज्यादातर बेटी यूपी पुलिस में भर्ती की गई है. 30 हज़ार बेटियां महिला पुलिस में बीते दिन भर्ती हुई और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में काम कर रही है. प्रदेश में 42 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए गए हैं. पहले पेंशन केवल समाजवादी कैडर को दो जाती थी लेकिन आज हमारी सरकार द्वारा इसको बदल दिया गया है.


प्रदेश में आज कोई नौकरी के नाम पर बसूली नहीं कर सकता जो करेगा उसके लिए यूपी की जेल इंतज़ार कर रही है.


यह भी पढ़ें.



गुजरात के निजी पोर्ट पर पकड़ी गई 3000 किलो हेरोइन पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, सरकार से पूछा ये सवाल?


पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा