Oath Ceremony News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में  बुधवार 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दोनों शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे. पहले मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह होगा, एमपी में सुबह करीब 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसके बाद छत्तीसगढ़ में करीब 3 बजे शपथ समारोह होगा. 


सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे.  दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस समारोह का हिस्सा होगे. ऐसे में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ शपथ समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
मध्य प्रदेश में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ओबीसी नेता मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया गया. मोहन यादव तीन बार विधायक रहे हैं. उनके हाथों में मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. 


इसके बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके लिए दोपहर तीन बजे का समय तय है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ भी दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले मध्य प्रदेश जाएंगे. इसके बाद वो यहां छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बुधवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के भी आने की उम्मीद है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. तीन राज्यों में हुए चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम योगी ने यहां जमकर चुनाव प्रचार किया था. सीएम योगी की लोकप्रियता मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी काफी ज्यादा है. चुनाव के दौरान उन्होंने यहां कई जनसभाएं की थीं. 


Ram Mandir Inaugration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे काशी के विद्वान, जानें- क्यों देश-विदेशों यहां के धर्माचार्य क्यों निभाते हैं अहम भूमिका