CM Yogi Adityanath Basti Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बस्ती (Basti) आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने यहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों ने आगामी चार अक्टूबर को सीएम योगी के बस्ती के संभावित दौरे के लिए रूप रेखा तैयार की. अधिकारियों ने यहां वाहन पार्किंग समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में आर्य समाज द्वारा आयोजित 50वीं वार्षिक स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे. आर्य समाज द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 50वीं वार्षिक स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसको लेकर आर्य समाज के पदाधकारियों ने बीते 23 सितंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनको निमंत्रण दिया. भजन उपदेशक, साधु संत और महात्माओं सहित हजारों की संख्या में लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है. चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आर्य समाज द्वारा ये वार्षिक कार्यक्रम चलेगा. समाज में फैला अंधविश्वास, छुआछूत, बाल विवाह जैसे अनेक कुरीतियों को समाज से हटाने का लिए आर्य समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसको लेकर आज यानी सोमवार को डीएम आंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी और एडीएम कमलेश चंद्र के साथ सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित होनी वाली जगह का निरीक्षण किया.
होटल बालाजी प्रकाश में यह पूरा कार्यक्रम
बता दें बस्ती शहर के प्रतिष्ठित होटल बालाजी प्रकाश में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लोगों के बैठने, पार्किंग समेत सभी सुविधाओं का डीएम ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भी आदेश दिए. वहीं आर्य समाज के पदाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी उत्थान है. वैदिक धर्म ही एक धर्म है. लोग वेदों के हिसाब से जीवन जीएंगे तो कहीं न कहीं ये भारत पुरातन स्थिति में जो था, वहीं फिर से आ जाएगा. यह पूरा कार्यक्रम चार दिन का है. चार अक्टूबर से यज्ञ वगैरह के कार्यक्रम हैं. चार तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पधार रहे हैं. लगभग हजारों लोगों की इस कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है.