बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi), बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) के साथ वो नई सरकार और उसमें शामिल होने वाले चेहरों के नाम पर चर्चा करेंगे. हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की है. यह अभी तय नहीं हो पाया है कि प्रदेश की नई सरकार शपथ कब लेगी. 


और कौन कौन से नेता दिल्ली आ रहे हैं?


योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी दिल्ली जाएंगे. बीजेपी की जीत के साथ ही सरकार और उसमें शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के नामों के लिए योग्यता, जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को आधार बनाएगा. 


UP Election 2022: BJP को आधे से अधिक हिंदू और सपा को दो तिहाई मुस्लिम वोटर्स का समर्थन मिला


योगी आदित्यनाथ के डिप्टी के रूप में स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य,बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा है.इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.कुर्मी समाज से आने वाले स्वतंत्र देव सिंह और कोइरी समाज से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी का प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं. हालांकि मौर्य चुनाव हार गए हैं. इसके बाद भी उन्हें दोबारा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.


बेबी रानी मौर्य जाटव समुदाय की हैं. बीजेपी ने उन्हें उत्तराखंड की राज्यपाल पद से इस्तीफा दिलवाकर चुनाव लड़वाया है. बीजेपी उन्हें प्रदेश में मायावती के विकल्प के रूप में पेश करना चाहती है.वहीं पिछली सरकार में दलित समुदाय का उपमुख्यमंत्री नहीं था. उस कमी को बीजेपी इस बार पूरा करना चाहती है. वहीं बृजेश पाठक ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. वो योगी सरकार में कानून मंत्री थे. इस बार उन्हें ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है. 


बीजेपी के सहयोगी दलों को भी मिलेगी जगह?


बीजेपी ने यह चुनाव निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर लड़ा है. इसलिए मंत्रिमंडल में इन दोनों दलों की जगह मिल सकती है. अपना दल को अधिक जगह दी जा सकती है. अपना दल 12 और निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. कन्नौज से जीते पूर्व आईपीएस असीम अरुण को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. वो बीजेपी के नया दलित चेहरा हैं. उनके अलावा लखनऊ के सरोजनीनगर से जीते राजेश्वर सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नरेंद्र मोदी के करीबी नौकरशाह रहे एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है. 


UP Election 2022: नई सरकार के शपथ से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने खाली किया सरकारी बंगला


हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि योगी आदित्यनाथ कब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.उम्मीद की जा रही है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.