Ram Temple Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) का जलाभिषेक करेंगे. यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपर राय ने कही. राय ने कहा कि भगवान राम के दिल्ली के भक्त विजय जॉली के नेतृत्व में एक टीम 155 देशों की नदियों का पानी आदित्यनाथ को सौंपेगी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है और मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 को आम जनता के लिए खुलने वाला है.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को मणिराम दास छावनी सभागार में 'जल कलश' की पूजा करेंगे. राय ने कहा कि रावी नदी का पानी हिंदुओं ने पाकिस्तान से दुबई भेजा था, जहां से इसे दिल्ली लाया गया.


एकनाथ शिंदे रविवार को आएंगे अयोध्या
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे रविवार को शिवसेना के करीब तीन हजार सदस्यों के साथ अयोध्या आएंगे. शिवसेना ने मंत्रियों, पार्टी सांसदों और विधायकों को ठहराने के लिए अयोध्या के लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक कर ली हैं. शिंदे के स्वागत के लिए हजारों शिवसैनिकों के शनिवार को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.


मुख्यमंत्री के काफिले और महाराष्ट्र के शिवसैनिकों के अलावा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10 हजार शिवसेना कार्यकर्ता भी अयोध्या में एकत्रित होंगे. शिंदे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे. लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्या तक 150 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर स्वागत द्वार, बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं.


UP Politics: सीएम योगी का पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा दावा, अखिलेश यादव नहीं, निशाने पर आई ये पार्टी


शिंदे की यात्रा अयोध्या के संतों के निमंत्रण पर हो रही है और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए चंद्रपुर जिले से बेशकीमती सागौन की पहली खेप भेजे जाने के एक सप्ताह बाद हो रही है. मुख्यमंत्री के प्रवक्ता विराज मुले ने कहा कि शिंदे हनुमान गढ़ी मंदिर और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह राम मंदिर निर्माण भी देखेंगे और सरयू तट पर शाम की आरती भी करेंगे. वह रविवार शाम को मुंबई लौट आएंगे.