World Environment Day 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को गोरखपुर (Gorakhpur) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वो प्रदेश की सभी 58000 ग्राम पंचायतों व 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन माध्यम से शपथ दिलाई जाएगी. सभी ग्राम प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर व ग्राम पंचायतों, नगर निकायों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी पर्यावरण अनुकूल व्यवहार खुद करने तथा इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे.  


गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (5 जून) को वन विभाग की तरफ से आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. संयोगवश इसी दिन मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है. योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम 'रेस फॉर लाइफ : सर्कुलर इकॉनमी एवं लोकल क्लाइमेट एक्शन' विषयक कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल से प्रदेश की 58000 ग्राम पंचायतों, 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी.


सीएम योगी करेंगे पौधारोपण 


विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधारोपण करेंगे और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.  सीएम योगी यहां धरती पर वृक्षाच्छादन बढ़ाने का संदेश देंगे. साथ ही वन विभाग की पुस्तिकाओं, फोल्डर का विमोचन कर दिव्यांगजन को उपहार वितरित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के अवलोकन हेतु वन एवं अन्य विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से भी स्टाल लगाए जाएंगे.


स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किए जाएंगे स्मार्ट कार्ट
ये कार्यक्रम सोमवार दोपहर को अपराह्न गोरखपुर क्लब परिसर में आयोजित होगा. इस पीएम स्वनिधि महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट वितरित करेंगे. इस अवसर पर समय पर पीएम स्वनिधि योजना U का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी बोले- 'गांव-गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करा रही सरकार, ओपन जिम बनाने पर जोर'