UP Budget 2023: यूपी सरकार के बजट पर योगी के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिया करारा जवाब
UP Budget 2023 Highlights: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बजट को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष के गले न उतरे तो उन्हें कुछ पानी दीजियेगा. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.
UP Budget 2023 Reactions: यूपी सरकार का बजट 2023 आज पेश हो गया है, जिसे लेकर यूपी सरकार के तमाम मंत्रियों के प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे विकास और अमृतकाल का बजट बताया है तो वहीं प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने इस बजट की दिल खोलकर तारीफ की है औक विपक्ष के सवाल उठाने पर पलटवार भी किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बजट को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष के गले न उतरे तो उन्हें कुछ पानी दीजियेगा. कोई ऐसा धार्मिक स्थल, शहर नहीं जिसके लिए व्यवस्था न हो. हर वर्ग का ध्यान रखा है. विपक्ष चुनाव में हार की संभावना देखकर ऐसा बयान देता है कि ये 2024 चुनाव को प्रभावित करने वाला बजट है.
जेपीएस राठौर ने बजट को बताया ऐतिहासिक
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा ये ऐतिहासिक बजट हैं, जिसमें युवा, किसान, महिला हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है. ये यूपी के विकास का मॉडल पेश करेगा. विपक्ष के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि बजट खर्च न हो रहा होता तो यूपी का विकास क्यों हो रहा है. जो बेरोजगारी दर अखिलेश यादव के समय 8 फीसदी थी वो आज 3.29 फीसदी पहुंच गई. ये बेरोजगारी दर घट कैसे रही है अगर काम नहीं हो रहा हैं.
बजट पर क्या बोलीं बेबी रानी मौर्य
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता और हर वर्ग के लिए इस बजट में प्रावधान है. महिला कल्याण विभाग में जो योजनाएं चल रही हैं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, गर्भवती महिलाओं से जुड़ी योजना, महिला पेंशन सब में बजट का बड़ा प्रावधान किया है, जिससे हर महिला बच्चे को राहत दे पाएं. विपक्ष के सवाल पर बेबी रानी ने कहा कि उनको तो कुछ न कुछ कहना है. हमने पहले कुछ किया होगा तभी फिर सरकार में आए. अब करेंगे तो ही 2024 में सरकार बनाएंगे. बजट बढ़कर होना चाहिए क्योंकि जनसंख्या और आवश्यकता बढ़ती हैं.
नितिन अग्रवाल ने की तारीफ
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा हमें बड़ा लक्ष्य, बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आबकारी विभाग को जो लक्ष्य मिला उसे लेकर प्लानिंग करेंगे. जब 2017 में सरकार आयी तो आबकारी विभाग का 14000 करोड़ का लक्ष्य था जो साल दर साल बढ़ता गया. हमने प्रदेश में शराब माफियाओं की कमर को तोड़ा है, कच्ची शराब पर रोक लगी जिससे राजस्व बढ़ा. यूपी कंसम्पशन स्टेट से प्रोडक्शन स्टेट बना है. एथनॉल का सर्वाधिक उत्पादन यहां हो रहा है. शिवपाल यादव के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस तरह यूपी में लूट, भ्रष्टाचार का साम्राज्य रहा, उनकी सरकार में ही जो मंत्री थे वो भ्रष्टाचार में जेल गए. उनका नैतिक अधिकार ही नहीं है कुछ बोलने का.
संजय निषाद ने बजट पर कही ये बात
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा की राजनीति का मतलब होता है जनता के लिए पैसे की व्यवस्था करना, बजट पास करना. इस बजट में भविष्य की बात है. अल्पसंख्यक के लिए जैसे मदरसे उनकी लड़कियों के पढ़ने के लिए बजट दिया है. मत्स्य विभाग के लिए भी व्यवस्था है. कोई सेक्टर नहीं छूटा है. विपक्ष अगर राजनीति कर रहा तो बजट को धरातल पर उतारने में सहयोग करना चाहिए. शिवपाल के ट्वीट और विपक्ष के सवाल उठाने पर संजय निषाद ने कहा कि उन लोगों ने 30 साल तक क्या किया? अगर 30 साल अच्छे बजट दिए होते तो जनता विश्वास करती.
बजट में नई योजनाओं को किया गया शामिल
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विभिन्न नई योजनाओं को शामिल किया है. किसानों की आमदनी को दोगुने से अधिक करने के प्रयास किये हैं. यूपी में खेती व कृषि यहां की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है. कृषि क्षेत्र में नेचुरल फार्मिंग, किसानों को नलकूप के लिए 10 घंटे बिजली की व्यवस्था, कृषि फसल बीमा योजना, मिलेट्स के लिए, डीडीयू कृषि समृद्धि योजना में बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने, कुशीनगर में राजकीय कृषि विश्वविद्यालय निर्माण, इनक्यूबेटर सेन्टर निर्माण समेत तमाम चीजों के लिए बजट दिया है. विपक्ष ने अपने उस अनुभव को बताया जो उनके समय होता था. विपक्ष ने आंखों पर लाल पट्टी बांधी है इसलिए कुछ दिखाई नहीं देता.
ये भी पढ़ें- UP News: नेहा राठौर के 'यूपी में का बा- 2' पर रवि किशन ने किया पलटवार, उन्ही के अंदाज में दिया जवाब