CM Yogi Adityanath Interview LIVE: योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं. साथ ही यह बता रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने कैसे काबू में करने का प्रयास किया. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें.
LIVE
![CM Yogi Adityanath Interview LIVE: योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी CM Yogi Adityanath Interview LIVE: योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/8bb689280a5da87b0e10691c1e9020eb_original.jpg)
Background
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने का दावा कर रही है. लेकिन बीते दिनों पार्टी में काफी उठापटक देखने को मिली है. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हाईलेवल मीटिंग का दौर चलता रहा. ऐसे में आगामी चुनाव की तैयारियों से लेकर यूपी में विकास कार्यों की गति पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब देने के लिए उपस्थित हुए हैं.
बता दें कि यूपी की 17वीं विधानसभा का गठन 17 मार्च, 2017 को हुआ था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च, 2017 को पद की शपथ ली थी. इसलिए 17 मार्च 2022 तक 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी किये जाने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पिछला विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए लड़ा था, जिसमें बीजेपी ने 312 और इसके सहयोगी अपना दल (एस) ने नौ व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं.
योगी आदित्यनाथ ने राजद्रोह के मुकदमों को लेकर बड़ा बयान दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद्रोह के मुकदमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह चाहता है कि वह दो समुदायों को भिड़ाकर माहौल खराब कर दे, या वह अराजकता की स्थिति को आगे बढ़ाना चाहाता है. तो हमारा प्रयास है कि दो समुदाय आपस में भिड़ें और जन धन की हानि हो इससे पहले इसे नियंत्रित करें. साथ ही सही तथ्य जनता के सामने लेकर आएं.
लव जिहाद पर योगी ने कही ये बात
लव जिहाद के मामलों पर सीएम योगी ने कहा कि 2009 में केरल हाई कोर्ट भी लव जिहाद को लेकर कह चुका है. हाईकोर्ट ने कहा था कि लव जिहाद केरल जैसे स्टेट को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का हिस्सा है. अभी जो दो नमूने पकड़े गए हैं वो बच्चों ओर महिलाओं को टारगेट कर रहे थे. मेरठ में अब्दुल्ला नाम के युवक ने अमित बनकर हिंदू युवती से शादी की और संपत्ति पर कब्जा कर लिया.
यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी- योगी
योगी ने दावा किया कि 40 लाख लोगों को आवास दिए गए हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.
यूपी में अब सबसे कम बेरोजगारी दर दिखाई देती है- योगी
योगी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बन गई है. यूपी में अनावश्यक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. किसानों की ऋण माफ से लेकर युवाओं को नौकरी देने तक के प्रदेश में अनेक काम हुए हैं. कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया गया. यूपी में अब सबसे कम बेरोजगारी दर दिखाई देती है.
नॉन कोविड पेशेंट की भी मौत होती है- CM योगी
कोरोना से मौत के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि नॉन कोविड पेशेंट की भी मौत होती है. अब भी हो रही है. हमारे पास उन लोगों के आंकड़े हैं जिन्होंने कोविड टेस्ट कराया. वो लोग हमारे पोर्टल में हैं. लेकिन जिन्होंने टेस्ट नहीं कराया या टेस्ट कराने के बाद नेगेटिव आ गए थे, वही लोग पोर्टल पर नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)