Neha Singh Rathore Song: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों यूपी में का बा गाना गाकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) उस वक्त विवादों में आ गईं थी जब उन्होंने अपने गाने में कानपुर (Kanpur) में हुई बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई और मां-बेटी की मौत को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद इस मुद्दे पर काफी राजनीति देखने को मिली थी. वहीं अब सीएम योगी (Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार (Mrityunjay Kumar) ने नेहा राठौर पर उनकी के अंदाज में पलटवार किया है. उन्होंने गायिका पर अपने गाने के जरिए विपक्ष के नैरेटिव को सेट करने का भी आरोप लगाया.


नेहा राठौर के गाने यूपी में का बा के ही अंदाज में मृत्युजंय कुमार ने उन पर पलटवार किया और उनके गाने को एजेंडा बताया. उन्होंने कहा नेहा सिंह राठौर सिर्फ अटेंशन पाने के लिए सरकार को निशाना बनाती हैं और हर बात के लिए सरकार को ही दोषी ठहराती हैं. वहीं उन्होंने योगी सरकार के कामों की भी तारीफ की और कहा कि योगी राज में माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जा रहा है. मृत्युजंय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, "कविता में एजेंडा बा.. पूर्वाग्रह के झंडा बा.. खाली अटेंशन के दरकार बा.. हर बात के दोषी सरकार बा.. हम तो खाली नेगेटिव देखब... विपक्ष के नैरेटिव देखब.. मिट्टी में ह मिलल माफिया.. योगी जी के डंडा बा.. कविता में एजेंडा बा.. पूर्वाग्रह के झंडा बा.."



पिछले दिनों विवादों में आ गईं थी नेहा सिंह राठौर


दरअसल नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने का बा अंदाज में ही गाने लिखती है और सरकार पर सवाल उठाती है. सबसे पहले वो उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर बिहार में का बा गाने को गाया था, ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने सीएम योगी को लेकर इसी अंदाज में कविता लिखी थी जिसे काफी पसंद किया गया, लेकिन पिछले दिनों यूपी में का बा सीजन 2 गाने को लेकर विवाद हो गया था.


नेहा राठौर ने सीजन 2 गाने में कानपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई और मां बेटी की मौत को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उन्हें कानपुर पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया था. इस मामले पर सपा और आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार को घेरने की भी कोशिश की थी.