Yogi Cabinet 2.0: यूपी के इतिहास में तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त के बाद ऐसा मौका आया है जब कोई मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल को रिपीट करने जा रहा है. ये सब 2022 में बीजेपी को मिले बंपर जनादेश की बदौलत मुमकिन हुआ है. आज शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे.


सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार में फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं. युवा चेहरों को दी तरजीह जाएगी.


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जो विशाल शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है उसमें योगी के साथ बड़ी संख्या में मंत्रियों के भी शपथ होने वाले हैं. कैबिनट की तस्वीर कैसी होगी उस पर एक नजर डालिए. 


कैसी होगी योगी 2.0 की कैबिनेट


- योगी के साथ आज 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं
- पुराने दोनों डिप्टी CM की वापसी मुमकिन
- 7 महिलाएं भी मंत्रीपद की शपथ ले सकती हैं
- अबकी बार मंत्रिमंडल में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा
- 70 से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी
- कैबिनेट में 45-55 साल के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा
- IAS, IPS, डॉक्टर, वकील और CA जैसे पेशेवर को मिलेगी जगह


योगी की नई कैबिनेट में केशव प्रसाद मौर्य की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. उनकी न सिर्फ मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है बल्कि उन्हें फिर से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरूण जो कि बीजेपी के विधायक चुने गए हैं, उनका भी मंत्री बनने का नंबर आ सकता है.


यह भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: PM मोदी के अलावा कई राज्यों के सीएम, उद्योगपति और संत, पढ़ें- योगी के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट