UP Cabinet Minister: जानिए- कौन हैं एके शर्मा जो योगी सरकार में बने कैबिनेट मंत्री? पीएम मोदी के साथ भी कर चुके हैं काम
Yogi Cabinet: मऊ निवासी अरविंद कुमार शर्मा 1988 गुजरात बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
![UP Cabinet Minister: जानिए- कौन हैं एके शर्मा जो योगी सरकार में बने कैबिनेट मंत्री? पीएम मोदी के साथ भी कर चुके हैं काम yogi cabinet 2.0 AK Sharma who became cabinet minister in Yogi government ann UP Cabinet Minister: जानिए- कौन हैं एके शर्मा जो योगी सरकार में बने कैबिनेट मंत्री? पीएम मोदी के साथ भी कर चुके हैं काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/a0585930e03801b451ba1ba0aab549bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: मऊ के थाना रानीपुर के अंतर्गत काझाखुर्द ग्राम सभा के निवासी अरविंद कुमार शर्मा 1988 गुजरात बैच के आईएएस जो कि गुजरात में बड़े ही लंबे समय तक अपने सेवाएं दी. मोदी के सबसे करीबी माने जाने वाले आईएएस रहे एके शर्मा इन्होंने गुजरात से लेकर मोदी के 2014 लोकसभा की केंद्रीय पहली और दूसरी पारी तक को संभाल चुके हैं और आईएएस अरविंद शर्मा भूमिहार समाज से आते हैं.
मऊ जिले के रानीपुर ब्लाक के अंतर्गत काझाखुर्द के रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा बचपन से मऊ जिले में ही पले बढ़े और अपनी पढ़ाई की और इंटरमीडिएट करने के पश्चात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अपने आगे की पढ़ाई पूरी करने चले गए और उन्होंने 1988 में आईएएस बनकर गुजरात चले गए. वहीं यह सन 2002 में मोदी के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात उनके करीब आए और वह सबसे विश्वासपात्र आईएएस बनकर उभरे और तब से लेकर अब तक वह केंद्र सरकार के सबसे विश्वसनीय चेहरा माने जाते रहे हैं.
उन्हें रिटायरमेंट से 2 वर्ष पहले ही वीआरएस लेकर यूपी में एमएलसी बनाकर भेजा गया. वह कोरोना का हाल में विशेष तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया और विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा से लेकर बलिया तक इन्होंने अपने समाज के लोगों को चुनाव से पहले एकजुट किया.
लोगों के जेहन में जगी क्षेत्र के विकास की आस
वही शपथ ग्रहण के दिन अरविंद शर्मा का पूरा गांव खाली हो गया था सभी लोग उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे, कुछ इक्का-दुक्का नौजवान और बड़े बुजुर्ग गांव में मौजूद मिले. वहां पर लोगों ने बताया कि गांव में खुशी का माहौल हो गया है. जब लोगों को यह पता चला कि योगी आदित्यनाथ की 2.0 सरकार में उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. लोगों के जेहन में क्षेत्र के विकास की आस जग गई है.
ये भी पढ़ें-
Yogi Adityanath Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)