एक्सप्लोरर
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: टीम योगी में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मंत्री, भूमिहार-जाट पर खास इनायत, जानें- किस जाति से कितने विधायक जीते, कितने मंत्री बने
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 52 मंत्री बने हैं और इसमें ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा है.
![Yogi Adityanath Cabinet 2.0: टीम योगी में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मंत्री, भूमिहार-जाट पर खास इनायत, जानें- किस जाति से कितने विधायक जीते, कितने मंत्री बने Yogi Cabinet 2 0 Brahmin Bhumihar Jat Ministers Know Ministers Came From Which Caste Yogi Adityanath Cabinet 2.0: टीम योगी में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मंत्री, भूमिहार-जाट पर खास इनायत, जानें- किस जाति से कितने विधायक जीते, कितने मंत्री बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/4bf22b307888d60e2a3eabe5e7607bfa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
योगी कैबिनेट का जातीय समीकरण
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: भारत की राजनीति में जाति एक ब्रह्म सत्य की तरह है. जिस तरह से जीवन में ऑक्सीजन का महत्व है उसी तरह से चुनावी राजनीति में जाति की अहमियत है. ये सवाल सत्ता के गलियारों से लेकर हर चौक चौराहे पर रहता है कि कौन सी जाति किस पार्टी का समर्थन कर रही है और उसके जाति के कितने विधायक जीते हैं. इस तरह कैबिनेट गठन के बाद ये चर्चा गर्म रहती है कि किस जाति के कितने विधायक मंत्री बने हैं.
- योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 52 मंत्री बने हैं और इसमें ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 8 ब्राह्मणों को मंत्री बनाया गया है. इस तरह से 8 मंत्री SC समाज से, 5 जाट समाज से, 6 ठाकुर समाज से और एक कायस्थ समाज से मंत्री बनाए गए हैं. दो भूमिहार जाति के नेता को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.
सबसे ज्यादा ब्राह्मण विधायक
- आपको बता दें कि बीजेपी में सबसे ज्यादा विधायक अगर किसी एक जाति से है तो वो भी ब्राह्मण हैं. बीजेपी के पास कुल 46 ब्राह्मण विधायक हैं. कुल 8 ब्राह्मणों को मंत्री बनाया गया है.
- इस तरह से ठाकुर समाज से 43 विधायक हैं.
- राजपूत समाज से खुद योगी का संबंध है और उनके अलावा 6 मंत्री ठाकुर समाज से बनाए गए हैं.
भूमिहार और जाट समुदाय पर खास इनायत
- भूमिहार समाज से दो कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि, बीजेपी के पास भुमिहार समाज से सिर्फ 4 विधायक हैं.
- यूपी विधानसभा में भूमिहार समाज से कुल 5 विधायक हैं. कायस्थ जाति से भी बीजेपी के पास तीन विधायक हैं और इस समाज से एक मंत्री बनाए गए हैं.
- जाट समाज पर खास इनायत की गई है. इस समाज से बीजेपी गठबंधन से सिर्फ 8 विधायक हैं, लेकिन इस समाज के 5 मंत्री बनाए गए हैं.
- अनुसूचित जाति और जनजाति से बीजेपी की झोली में 65 विधायक हैं. इस समाज से योगी मंत्रिमंडल में 8 मंत्री बनाए गए हैं.
- वहीं मुस्लिम समाज से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कोई विधायक नहीं चुना गया लेकिन बलिया के युवा नेता दानिश आजाद अंसारी ने योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें:
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: योगी कैबिनेट के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी कौन हैं?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)