UP Politics: कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, 'मोदी की गारंटी' पर दिया जोर
UP Yogi Cabinet Expansion: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान समेत चार मंत्रियों ने शपथ ली.
CM Yogi on UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंगलवार को चार नए मंत्री शामिल हुए. सुभासपा नेता ओपी राजभर,रालोद नेता अनिल कुमार, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी ने पहली प्रतिक्रिया दी. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 5, 2024
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय…
वहीं योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज 4 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है मैं उन्हें बधाई देता हूं. उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे."
बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान समेत चार मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. लोकसभा चुनाव से पहले हुए योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पुरकाजी के विधायक अनिल कुमार और बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य दारा सिंह चौहान और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
वहीं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं. सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे."
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका दाखिल, व्यास जी के तहखाने की छत पर मरम्मत की मांग