Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नई तारीख सामने आ गई है. सूत्रों का दावा है कि 10 मार्च तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से भी एक मंत्री बन सकता है. इसके साथ ही सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के भी मंत्री बनने की खबर है. इसके अलावा नए मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी से भी दो-तीन नए चेहरे शामिल हो सकते हैं.


यूपी कैबिनेट में अभी 8 मंत्रियों के लिए जगह खाली हैं. ऐसे में माना जा रहा है 5-6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. हाल ही में एनडीए के साथ आने वाली जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. 


दरअसल जल्द ही उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी इन चुनाव से पहले ही मंत्रीमंडल का विस्तार कर लेने पर जोर दे रही है ताकि मतदान में किसी की नाराजगी से कोई बाधा खड़ी न हो सके हैं. पहले ही सभी को संतुष्ट किया जाए सके. 


यूपी में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से यूपी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा हो रही है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. पिछले साल जुलाई में जब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और सपा नेता दारा सिंह चौहान बीजेपी के साथ आए थे, तभी से इन दोनों को मंत्री बनाए जाने की ख़बरें भी सुर्खियों में छाई रही है. बावजूद इसके मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं किया गया. जिसे लेकर कई बार सपा भी ओम प्रकाश राजभर पर तंज कस चुकी हैं. 


अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव तो कई बार ये दावा करते रहते हैं कि अगर योगी जी ने उन्हें जल्द मंत्री नहीं बनाया तो राजभर सपा के साथ फिर से आ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ मंत्रीपद को लेकर ओम प्रकाश राजभर की ओर से भी कई बार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हाल में दिए एक इंटरव्यू में राजभर ने यहां तक कह दिया था कि जब तक उन्हें राज पाट नहीं मिलेगा वो होली नहीं मनाएंगे.