UP Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को साधने के बाद कैबिनेट का हिस्सा बनानेवाली है. योगी कैबिनेट का विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दारा सिंह चौहान और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को विभाग बंटवारे पर मंचन चल रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने सपा के साथ मिलकर नए सहयोगी बीजेपी को नुकसान पहुंचाया था.
जल्द होनेवाला योगी कैबिनेट का विस्तार
पूर्वांचल के कुछ जिलों में बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी थी. गाजीपुर, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जिलों से बीजेपी का पत्ता साफ हो गया था. झटके के डर से बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में नए सहयोगियों को ज्यादा तवज्जो दे रही है. जातीय समीकरण के लिहाज से बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को एनडीए में शामिल किया है. नए सहयोगियों के बहाने कुछ पुराने चेहरों की भी लौटरी निकल सकती है. सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा और अशोक कटारिया और महेंद्र सिंह को भी योगी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान बनेंगे मंत्री!
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बुधवार को ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद गुरुवार को दिल्ली रवाना हो गए. बताया गया कि चौधरी आलाकमान से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए तैयार पैनल और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज का मंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है. विधायकी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर एक बार फिर दारा सिंह चौहान को बीजेपी उपचुनाव में उतारेगी.