Yogi Cabinet Expansion: योगी सरकार में शामिल हुए 4 मंत्री, ओम प्रकाश राजभर समेत RLD नेता को भी कैबिनेट में जगह
UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार में 4 विधायकों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई. OP Rajbhar, Dara Singh Chauhan, Anil Kumar और सुनील कुमार शर्मा ने शपथ ली.
Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब 56 हो गई है. मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मंत्रिमंडल की कुल संख्या 56 हो गई है. मंत्रिमंडल में अनारक्षित वर्ग के चेहरों की संख्या अब 24 और ओबीसी की संख्या बढ़कर 22 हुई। एससी-एसटी की भागीदारी बढ़कर 10 हुई.
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद थे. कैबिनेट विस्तार से पहले SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है.'
आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, 'मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा.'
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जो लोग आज मंत्री बनने जा रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं.' स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नए मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं. जब भी सपा-बसपा सत्ता में आई, उन्होंने लोगों को लूटा है. बीजेपी सत्ता में आने पर गरीबों की सेवा करती है. कानून का राज है, सुरक्षा है, निवेशक और बेहतर सड़कें, हवाई संपर्क है.
बीजेपी विधायक सुनील कुमार शर्मा
साहिबाबाद सीट से विधायक हैं
तीसरी बार के विधायक
माना जा रहा है कि CM योगी की पसंद हैं
गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है
UP में करीब 10 - 12 % ब्राह्मण आबादी है
10 से ज्यादा सीटों पर इनका सीधा असर है
दारा सिंह चौहान का सियासी सफर
यूपी में MLC (जनवरी 2024)
पूर्व कैबिनेट मंत्री (UP)
जुलाई 2023 में वापस बीजेपी में शामिल हो गए
जनवरी 2022 में सपा में शामिल हुए थे
2 बार राज्यसभा सांसद
पहली बार लोकसभा सांसद (घोसी)
2022 का विधानसभा चुनाव सपा प्रत्याशी के रूप में जीता
सितंबर 2023 में घोसी से उपचुनाव हार गए थे
पिछड़े समाज में मजबूत पकड़
मऊ और आजमगढ़ में पैठ रखते हैं
ओम प्रकाश राजभर के बारे में जानें-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक
पूर्व कैबिनेट मंत्री UP
जहूराबाद सीट (गाजीपुर) से वर्तमान विधायक
यूपी में करीब 4 % राजभर हैं
पूर्वांचल के 18 जिलों में राजभर अच्छी संख्या में हैं
करीब 16 सीटों पर असर है
राजभर ने अप्रैल 2019 में (लोकसभा चुनाव के दौरान) UP कैबिनेट से इस्तीफे की घोषणा की थी
SBSP जुलाई 2023 में NDA में शामिल हो गई थी
RLD से अनिल कुमार कौन?
तीसरी बार विधायक
पुरकाजी सीट से मौजूदा विधायक
जाट का राजनीतिक असर - मुख्य रूप से पश्चिमी यूपी में पाया जाता है
यूपी की आबादी का लगभग 5 %
पश्चिमी यूपी (जाटलैंड) के कुल वोटों में करीब 17 %
18 लोकसभा सीटों पर जाट वोट बैंक असर
खासा असर - मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ
कुछ प्रभाव रहा है - बिजनौर, हापुड़, आगरा, हाथरस, गाजियाबाद, अमरोहा, सहारनपुर