UP Politics: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में सभी का एक दूसरे से परिचय कराया गया. कल सुबह 10 बजे फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. 


डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्या


यूपी का डिप्टी सीएम बनाया गया है. यूपी चुनाव में सिराथू सीट से हारने के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन आलाकमान ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद को संभालने की जिम्मेदारी दी. केशव प्रसाद मौर्य का सियासी सफर बेहद दिलचस्प रहा है. उन्होंने अखबार बेचने से शुरुआत की और फिर बीजेपी के कद्दावर ओबीसी नेता के तौर पर खुद का स्थापित किया है.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के यज्ञ को यूपी में भी जारी रखेंगे. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को कम नहीं होने देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 2024 में 75 प्लस के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी जी, सीएम योगी और गृहमंत्री-नड्डा जी का धन्यवाद करता हूं.


52 मंत्रियों ने ली शपथ


सीएम योगी के साथ ही 52 और मंत्रियों ने शपथ ली.  केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ सूर्यप्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जय वीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.


ये भी पढ़ें :-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा के बनाए स्टेडियम में हो रहा समारोह


Yogi Adityanath Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात