UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच योगी के मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- 'जीत NDA के साथ हैं क्योंकि..'
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में एनडीए के सहयोगी और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा-कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने दावा किया जनता एनडीए के साथ है.
Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता एनडीए के साथ हैं, क्योंकि हमने जो कहा वो काम किया है. इसलिए जनता का साथ हमारे साथ है और जनता जिसके साथ होती है उसकी जीत होती है. वहीं राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है.
संजय निषाद ने कहा कि गठबंधन में सीट बँटवारे को लेकर कहा कि, "सीट और जीत में अंतर हैं. जीत तो एनडीए के साथ हैं क्योंकि एनडीए के साथ 39 पार्टी हैं और वोटबैंक एनडीए के साथ हैं. हर जाति और हर वर्ग के लोग हमारे साथ हैं. मोदी जी की गारंटी है, हमने जो कहा वो किया.. इसलिए जनता हमारे साथ है और जनता जिसके साथ होती है जीत उसके साथ होती हैं."
संजय निषाद ने किया दावा
कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि पिछड़ा वर्ग के लोग भी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि "मछुआ समुदाय के लोग, पिछड़ी जातियों के लोग जब तक कांग्रेस के साथ थे तब तक उनकी जीत होती रहती थी. लेकिन, जैसे ही हम लोग इधर आ गए तो.. नीतियां बनाने में.. सब लोगों को सम्मान दिलाने में.. सुरक्षा दिलाने में.. उनके लिए बेहतर परिणाम दिलाने में कामयाब हो रहे हैं इसलिए जनता हमारे साथ हैं."
संजय निषाद ने इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि "वो चाहे जहां यात्रा निकाले..आप देख लीजिए जहां-जहां उन्होंने यात्रा निकाली है वहाँ सब ख़त्म है..इधर हम लोगों की विकास यात्रा है..और उस विकास यात्रा पर देश की जनता सवार है.
आपको बता दें कि यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे पर सहमति बन चुकी है. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. वहीं 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इनमें कुछ छोटे दल भी शामिल हो सकते हैं. वहीं ओम प्रकाश राजभर और हाल में जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी की स्थिति अब और मज़बूत हो गई हैं.