UP Cabinet Expansion: लखनऊ (Lucknow) में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने राजभवन में जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम और संगीता बलवंत समेत 7 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. कैबिनेट विस्तार में जितिन प्रसाद, छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम, संगीता बलवंत, संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. 


जितिन प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ
यूपी कैबिनेट विस्तार में सबसे पहले जितिन प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ ली. जितिन प्रसाद यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में हैं. जितिन प्रसाद 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. 2 बार सांसद व यूपीए 1 और 2 में राज्यमंत्री रहे हैं.


संगीता बलवंत बिंद ने ली मंत्री पद की शपथ
गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. संगीता बलवंत बिंद पिछड़ी जाति बिंद समाज से आती हैं. पहली बार विधायक चुनी गई हैं. छात्र और पंचायत राजनीति से सक्रिय राजनीति में आई हैं. युवा नेता हैं.


छत्रपाल सिंह गंगवार बने मंत्री
छत्रपाल सिंह गंगवार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली की बहेड़ी सीट से विधायक हैं. 2017 में दूसरी बार विधायक बने. ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं. 1980 से RSS में हैं, प्रचारक रह चुके हैं.


मंत्री बने धर्मवीर प्रजापति
धर्मवीर प्रजापति ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ये विधान परिषद के सदस्य हैं. जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने थे. धर्मवीर प्रजापति पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं. वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं. प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.


संजीव कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
संजीव कुमार उर्फ संजय सिंह गौड़ को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. संजीव कुमार सोनभद्र जिले की ओबरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. संजीव अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं. पहली बार विधायक चुने गए हैं और बीजेपी के युवा नेता हैं और करीब 46 साल के हैं.


मंत्री बने दिनेश खटीक
दिनेश खटीक को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है. दिनेश मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. दिनेश खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ से भी जुड़े रहे हैं. इनके पिता भी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


UP Politics: यूपी कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बोले- जाति के अनुसार मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा 


UP Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान, जानें- क्या है नई कीमत