Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नई सरकार का शपथ ग्रहण 25 मार्च को लखनऊ में होगा. उससे पहले बीजेपी (BJP) नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने कहा है कि शपथ ग्रहण करने के बाद सरकार पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र (Lok Kalyan Sankalp Patra) को लागू करने की दिशा में तेजी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में भी सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र को लागू करने का काम किया है, जिसके चलते प्रदेश की जनता ने दोबारा बीजेपी को जनादेश दिया है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ ही हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू करेगी, ताकि प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर लाभ मिल सके. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण में सपा (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के शामिल न होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं का शामिल होना शिष्टाचार है.
उन्होंने आगे कहा कि अखिलाश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने भी 2017 में यह शिष्टाचार निभाया था. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राजभवन हमेशा शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित करता है. इस दौरान उन्होंने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पद के लिए नाम फाइनल होने पर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और गोवा (Goa) के प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश यादव