Lucknow News: योगी सरकार ने आज आने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी सरकार का पूरा रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां तो गिनाईं, लेकिन साथ ही एक बड़ी बात और कही. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही उसने कुछ चीजें तय की है. उत्तर प्रदेश उपद्रवियों के लिए नही बल्कि उत्सवों के प्रदेश के रूप में जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश माफ़िया के लिए नहीं, महोत्सव के लिए जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश गुंडाराज, माफियाराज, और जंगलराज जैसे शब्द अब अतीत के शब्द बन जाएंगे. उत्तर प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छुएगा.
सीएम योगी ने कहा कि 6 साल में जो परिवर्तन हुआ वो नए यूपी की गाथा को सबके सामने रखता. ये 6 साल यूपी के लिए महत्वपूर्ण रहे. फुल मेजोरिटी की सरकार और स्थिरता. प्रशासन में स्थायित्व आया है. सालों बाद ऐसा हो रहा कि डीएम जिले में कार्यकाल पूरा कर रहे. पहले ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे सब. 6 साल में दंगामुक्त प्रदेश, सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर. 2 करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए टेबलेट और स्मार्टफोन योजना के तहत 20 लाख से अधिक बांट चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोई जिला ऐसा नहीं जहां के युवाओं को बिना भेदभाव के सरकारी नौकरी न मिली हो. कोविड के दौरान ODOP ने आने वाले हर श्रमिक और कामगार को काम दिया. यूपी की टीम ने अंसभव को संभव बनाया.
योगी ने कहा कि 1 लाख 64 हज़ार से अधिक पुलिस भर्ती बिना जातिवाद और बिना परिवारवाद के हुई. पुलिस रिफार्म के प्रयास हुए, 7 पुलिस कमिश्नरेट बने. तहसील स्तर पर फायर टेंडर की स्थापना का काम हुआ. साइबर थाने की जिला स्तर पर स्थापना के काम को आगे बढ़ाया. पुलिस ट्रेनिंग क्षमता 3 गुना हुई. लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीटूट बन रहा. पुलिस बल में महिला कार्मिकों की संख्या बढ़ी. महिला पुलिस कार्मिकों की संख्या 10 हज़ार से बढ़कर 40 हज़ार पहुंच रही.
2023 के अंत तक अयोध्या और जेवर एयरपोर्ट क्रियाशील कर देंगे- योगी
सीएम ने कहा कि किसानों के खाते में DBT से पैसा जा रहा. गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा समेत प्रत्येक तबका सरकार की प्राथमिकता में है. एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी बढ़िया हुई. गंगा एक्सप्रेस वे का काम 2025 के प्रयागराज कुम्भ से पहले पूरा हो ये लक्ष्य है. हर जिले मुख्यालय को 4 लेन से जोड़ने का काम चल रहा, कई जगह पूरा हो चुका. देश में सबसे अधिक शहरों में मेट्रो वाला राज्य यूपी जहां 5 शहरों में मेट्रो चल रही. नवंबर-दिसंबर 2023 तक आगरा मेट्रो समर्पित कर देंगे, फर्स्ट फेज की तब 6 शहर हो जाएंगे. आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील, 12 पर काम कर रहे हैं. अगले 1-2 महीने में 5 को कनेक्टिविटी से जोड़ देंगे. 2023 के अंत तक अयोध्या और जेवर एयरपोर्ट क्रियाशील कर देंगे.
Yogi 2.0: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर BSP सुप्रीमो मायवाती की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
देश में सर्वाधिक स्मार्टफोन उत्पादन यूपी में हो रहा- सीएम योगी
योगी ने कहा कि 6 साल में यूपी ने अपना परसेप्शन बदला है. आज यूपी का नाम सुनकर बाहर के लोगों के चेहरे पर भी चमक आती. 6 साल पहले यूपी का नाम सुनने पर लोग संदेह से देखते थे. सबसे बड़ी उपलब्धि की युवाओं के सामने आज पहचान का संकट नहीं, कहीं भी जाएं. 6 साल में 5 लाख करोड़ से अधिक की औद्योगिक विकास की इकाइयां स्थापित, इनमे कई में प्रोडक्शन शुरू. किसी ने सोचा नहीं होगा 35 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आएंगे. बेरोजगारी दर जो 2016 में 18 फीसदी थी वो आज 3 से 4 फीसदी है. जितना गन्ना मूल्य भुगतान 2007 से 2017 के बीच हुआ उसका दोगुना हमने 2017 के बाद किया. सरकार 2 लाख, 2 हज़ार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कर चुकी. एथनॉल उत्पादन में हम देश में नंबर 1 पर हैं. आज 118 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादन यूपी कर रहा. देश में सर्वाधिक स्मार्टफोन उत्पादन यूपी में हो रहा. देश का सबसे बड़ा डेटा सेन्टर यूपी में है.