UP News: यूपी में दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा ये एलपीजी सिलेंडर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली (Deepawali) पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है.
LPG Cylinder News: लखनऊ में अब राशन की दुकानों पर भी एलपीजी सिलेंडर मिल सकेगा. ये एलपीजी सिलेंडर 5 किलोग्राम का होगा. उपभोक्ता राशन की दुकानों पर उचित दर पर सिलेंडर खरीद सकेंगे. इसे लेकर विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी ने खाद्य आयुक्त को पत्र भेजा है. लेकिन किसी भी पीओएस पर 100 किलोग्राम से अधिक स्टॉक नहीं रखा जा सकेगा. यहां से सिलेंडर की बिक्री और रिपेयरिंग दोनों हो सकेगी.
उपभोक्ताओं को ऑयल कंपनियों द्वारा तय प्रेशर रेगुलेटर का इस्तेमाल करना होगा. रेगुलेटर की बिक्री सिर्फ सिलेंडर के साथ होगी. एलपीजी वितरकों द्वारा उचित दर पर विक्रेताओं से अनुबंध करते हुए उन्हें पॉइंट ऑफ सेल के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
देश भर में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम सस्ते हो गए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं आई है. कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 26 रुपए की कटौती हुई है. पहले लखनऊ में कमर्शिलय सिलेंडर 1945.5 रुपए में मिल रहे थे. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई कमी के बाद राजधानी लखनऊ में एक सिलेंडर की कीमत 1920 रुपए हो गई है. इसके अलावा आगरा में 1860 रुपए, नोएडा में 1831 रुपए, गाजियाबाद में 1831 रुपए, गोरखपुर में 1994.50 रुपए, कानपुर में 1854,50 रुपए, वाराणसी में 1997 रुपए और मथुरा में 1875 रुपए हो गई है.
योगी सरकार दीपावली पर देगी ये सौगात
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंड दिए जाने की घोषण की है. हर परिवार को एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. दरअसल, बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प-पत्र में दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था जिसे कि अब पूरा किया जा रहा है.