अयोध्या के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 750 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर संग्रहालय
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि टाटा संस की ओर से अयोध्या में एक विश्व स्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण होने जा रहा है जो की 750 करोड़ की लागत से बनेगा .
![अयोध्या के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 750 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर संग्रहालय Yogi government big decision for Ayodhya, temple museum will be built at a cost of Rs 750 crore अयोध्या के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 750 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर संग्रहालय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/a869719dfb339ae344d3ddd2346b9c071718790397987556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या लगातार विकास की नई गाथा लिख रही है. राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में हो रहे चतुर्मुखी विकास के साथ अब अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय बनने जा रहा है . यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब यूपी सरकार के साथ टाटा संस का MOU साइन होने के बाद 750 करोड रुपए की लागत से मंदिर संग्रहालय बनने का काम शुरू होने जा रहा है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस संग्रहालय का निर्माण सरयू नदी के किनारे 50 एकड़ की भूमि पर बनेगा. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से ₹1 सालाना पर 90 वर्षों के लिए जमीन लीज पर दी जा रही है जो 90 साल तक के लिए और बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि अयोध्या एक विश्व स्तरीय धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. यहां आज की तारीख में जो भी पर्यटक आते हैं वह राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी तक ही सीमित रहते हैं , पर हम चाहते हैं कि पर्यटकों को अयोध्या में और भी आकर्षक चीज देखने को मिले .
भारतीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण- जयवीर
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि टाटा संस की ओर से अयोध्या में एक विश्व स्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण होने जा रहा है जो की 750 करोड़ की लागत से बनेगा . इसमें सीएसआर फंड से 650 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं व संग्रहालय परिसर के विकास पर भी टाटा संस 100 करोड रुपए खर्च करेगा. इस मंदिर संग्रहालय में पूरे देश के मंदिर परंपरा और इतिहास की झलक दिखेगी. इसमें पूरे देश भर की प्रमुख परंपराओं के मंदिर के स्थापत्य उनके इतिहास और उनकी परंपराओं को दर्शाया जाएगा.
Lucknow News: लखनऊ में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपाई, लगाए पैसे लेने के आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)