लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने अपने इस कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि राज्य विकास के रास्ते पर लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में किसानों की हालत खराब थी, आत्महत्या कर रहे थे लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को कर्ज का जाल से मुक्त करवाया, उनके कर्ज माफ किये। आंकड़े पेश करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 86 लाख किसानों के एक लाख तक के कर्ज माफ किये ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को कार्यभार संभालने के बाद प्रशासनिक ढांचे में बदलाव की पहल की। सरकार के ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर  अपने सरकारी आवास पर उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ मीडिया को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है।


प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये उन्होंने बताया कि  बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू करवाया, इसके साथ ही प्रदेश में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करवाया..प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारू करवाया। सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एंटी करप्शन पोर्टल लागू करवाया, साथ ही 41 नए थाने और 13 नई चौकियां बनाई।  यही नहीं सीएम योगी ने आगे लागू की जाने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया।  सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से जोड़ा जाएगा। साथ ही 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को खोल दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने वाला है। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन जा रहा है... जिससे लोगों को काफी आसानी हो जाएगी। इसके साथ ही योगी सरकार जल्द ही प्रदेश में एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी।