लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। कोरोना वायरस का असर पढ़ाई पर भी देखने को मिल रहा है। इसी कारण यूपी सरकार ने प्रदेश के छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के स्कूल-कॉलेजों में इस बार क्लास 6, 7, 8, 9 और 11 का कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रोमोट करने के निर्देश दिए हैं। यानी न परीक्षा, न मूल्यांकन सीधे अगली क्लास में प्रमोट। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इसका आदेश जारी कर दिया है।


कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन है जिसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। उत्तर प्रदेश में तो मार्च के दूसरे हफ्ते से ही सभी शिक्षण संस्थान बंद किये जा चुके हैं। लॉकडाउन हटने के बाद भी अभी स्कूल-कॉलेज खुलना मुश्किल दिख रहा है। इसी वजह से छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए और सत्र को नियमित करने के लिए क्लास 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है।


3 करोड़ से अधिक छात्र बिना परीक्षा पास
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया की ये फैसला असाधारण परिस्थितियों में लिया गया है। ऐसे में न तो स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर मार्क्स होंगे और न ही कोई डिवीजन। सभी को प्रमोट किया जा रहा है। इन कक्षाओं में करीब 1 करोड़, 30 लाख छात्र छात्राएं हैं।


मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से पहले बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग ने भी क्लास 1 से 8 तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश जारी किया था। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में करीब 1 करोड़, 80 लाख छात्र छात्राएं हैं। इस तरह देखा जाये तो प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक छात्र छात्राएं इस साल बिना परीक्षा ही पास हो जायेंगे।


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI