Yogi Government Order For Ration Shop: उत्तर प्रदेश (UP) में अब सरकारी राशन की दुकानों पर दूध पाउडर, साबुन, मिठाई और बेबी केयर उत्पाद समेत 35 दूसरे सामान मिलेंगे. ये सामान उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर मिलेंगे, जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सके. स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी वस्तुएं भी मिलेंगी. साथ ही सामानों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी. खाद्य और रसद विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.
इसी के साथ यूपी की उचित दर की दुकानों पर दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. योगी सरकार ने शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके तहत और अनुपयोगी वस्तुएं भी राशन की दुकान पर मिल सकेंगी. उचित दर की दुकानों से अब सामान के साथ गुड़, घी, नमकीन, पैक्ड सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला और रेनकोट बिकेगा.
सरकारी राशन की दुकान पर ये चीजें भी मिलेंगी
साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला) और प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर विक्रेता कर सकेंगे. इसके साथ इनमें हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे, जिससे आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ इन तमाम चीजों का फायदा मिल सकेगा. पहले सरकारी राशन दुकानों में इन सामानों के नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यही वजह है कि योगी सरकार के फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: यूपी में बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, विपक्ष की राह नहीं होगी आसान