यूपी में चाहिए फ्री गैस सिलेंडर तो करना होगा ये काम, दीपावली से पहले योगी सरकार का गिफ्ट
UP Free Gas Cylinder: सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है.
![यूपी में चाहिए फ्री गैस सिलेंडर तो करना होगा ये काम, दीपावली से पहले योगी सरकार का गिफ्ट Yogi Government Diwali 2024 Gift How To Get Free LPG Gas Cylinder यूपी में चाहिए फ्री गैस सिलेंडर तो करना होगा ये काम, दीपावली से पहले योगी सरकार का गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/04/e6158e579c9fe4b0c1d3bc0649f3621b1728039131835487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े गिफ्ट का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी इसकी घोषणा की गई है कि दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मिलना है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फ्री गैस सिलेंडर लेने के लिए लाभार्थियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी चाहिए. जिसमें जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो. इसके साथ ही लाभार्थी महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और लाभार्थी महिला के पास पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. वहीं लाभार्थी बीपीएल परिवार से होना चाहिए और लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के फ्री गैस सिलेंडर के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाएं
इसके साथ ही आपको होम पेज पर जाना होगा और वहां पल डाउनलोड ऑप्शन चुनना होगा
फिर आपको अपनी सुविधा के अनुसार अपनी भाषा के फॉर्म को चुन लें
फॉर्म का प्रिंट आउंट निकालकर सारी जानकारी भर दें
फॉर्म को आपको फिर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर दें
यह फॉर्म आपको अपने नजदीकी एलपीजी सेंटर में जमा करना होगा
यहां पर आपके फॉर्म और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको मुफ्त में गैस सिलेंडर मिल जाएगा
सीएम योगी ने भी दिया साफ निर्देश
यूपी सीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए.
IAS-IPS बनकर अधिकारियों पर रौब झाड़ती थी जोया खान, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)