मिशन रोजगार में जुटी योगी सरकार, आज 3600 से ज्यादा नलकूप संचालकों को खुद सीएम बांटेंगे नियुक्ति पत्र
राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है, इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मिशन रोजगार में जुटे हैं. 5 दिसंबर से इस अभियान की उत्तर प्रदेश में शुरुआत की गई है. इसके तहत सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 लाख प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. ऐसे में अब आज सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को खुद मुख्यमंत्री अपॉइंटमेंट लेटर देंगे.
इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद भी करेंगे. राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है, इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में अब तक 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं.
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर, 2020 को 31,227 और 05 दिसंबर, 2020 को 36,590 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. विगत 23 अक्टूबर, 2020 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
प्रदेश सरकार की तरफ से पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं. दरअसल, 2022 के चुनाव से पहले सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, जिससे 2022 के लिए रोड मैप तैयार करने के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को भी पूरा किया जा सके. दरअसल, 2017 के चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 5 सालों में 70 लाख रोजगार देने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें:
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को मिला नया मुकाम, Mount Everest की संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर